हुर्रे! अब Facebook पर लें फ्री म्यूजिक का आनंद, आया नया फीचर
अब फेसबुक अपने म्यूजिक लवर्स यूजर्स के लिए खास फीचर लेकर आया है। इस फीचर को म्यूजिक स्टोरीज नाम से लाया गया है
म्यूजिक लवर्स के लिए खुशखबरी है| अब फेसबुक अपने म्यूजिक लवर्स यूजर्स के लिए खास फीचर लेकर आया है। इस फीचर को म्यूजिक स्टोरीज नाम से लाया गया है। इस फीचर के साथ अब आप फ्री में म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं।
पढ़ें, इस कंपनी का सिम प्रयोग कर रहें है, तो दिवाली पर आएगी मुफ्त मिठाई
फेसबुक म्यूजिक स्टोरीज फीचर के तहत आप म्यूजिक खोजने समेत उसे सुनने के साथ-साथ शेयर भी कर सकते हैं। हालांकि फिलहाल यह फीचर फेसबुक आइफोन एप के तहत ही दिया गया है।
पढ़ें, 15Km रेडियस में ढूंढ रहे हैं जॉब, तो मदद करेगा यह एप
फेसबुक म्यूजिक स्टोरीज फीचर के तहत आईफोन यूजर्स 30 सेकेंड तक का म्यूजिक सुन सकते हैं। इसके अलावा पसंद आने पर उस म्यूजिक को आप उस स्ट्रीमिंग सर्विस से खरीद भी सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।