Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yu ने पोस्‍ट किया आने वाले Yu Yutopia के कैमरा सैंपल्‍स

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 25 Nov 2015 12:04 PM (IST)

    माइक्रोमैक्‍स के Yu ब्रांड अपने अगले फोन ‘Yutopia’ के लांचिंग की तैयारी में है। लेटेस्‍ट पोस्‍ट में कंपनी ने डिवाइस के कैमरा सैंपल को डाला है इसके पहले कंपनी ने खुलासा किया था कि यह फोन मेटैलिक बॉडी के साथ आएगा। जहां तक कीमत की बात है Yutopia, सबसे अधिक

    नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स के Yu ब्रांड अपने अगले फोन ‘Yutopia’ के लांचिंग की तैयारी में है। लेटेस्ट पोस्ट में कंपनी ने डिवाइस के कैमरा सैंपल को डाला है इसके पहले कंपनी ने खुलासा किया था कि यह फोन मेटैलिक बॉडी के साथ आएगा। जहां तक कीमत की बात है Yutopia, सबसे अधिक पावरफुल Yu फोन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी बॉक्स में Yutopia सही का निशान लगाने वाला है। हालांकि Yutopia कैसे काम करता है यह अभी नहीं पता है लेकिन कुछ सूचनाएं मिलनी शुरू हो गयी हैं। कंपनी ने ऑटो ब्लॉगर को Yutopia का एक यूनिट दिया जो डिवाइस के जरिए ली गयी तस्वीरों को twitter पर पोस्ट कर रहा है। Yu और ब्लॉगर दोनों ही Twitter पर इमेजेस शेयर कर रहे हैं।

    अब ऑफलाइन खरीद सकते हैं YU फोंस

    Yu ने अपने स्मार्टफोन के प्रमोशन के लिए Sundeep Gajjar और BMW के साथ पार्टनरशिप किया। रोड ट्रिप के लिए राइडर स्मार्टफोन को ऑस्ट्रिया ले गए। Yu Yutopia से ली गयी तस्वीरें काफी अच्छी हैं।

    Yutopia के मेन कैमरे से ली गयी तस्वीरें हाई रेज्योलूशन की हैं।

    शेयर की गयी तस्वीरों के आधार पर Yutopia के कैमरा परफार्मेंस पर सवाल उठाना कठिन है।

    हालांकि कंपनी ने कैमरे की विशेषताओं का खुलासा नहीं किया है। इसके पहले कंपनी ने बताया था कि Yutopia क्वाड HD स्क्रीन, 32GB इनबिल्ट स्टोरेज, क्विक चार्जिंग और बड़ी बैटरी के साथ आने वाला है।

    जल्द लांच होगा यू ब्रैंड का सबसे जानदार स्मार्टफोन, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस