Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डुअल सिम, डुअल कैमरा और अब डुअल स्क्रीन..!

    By Edited By:
    Updated: Thu, 02 Oct 2014 01:25 PM (IST)

    डुअल सिम, डुअल कैमरा तो सुना होगा आपने पर डुअल स्क्रीन सुना है क्या कभी..! जी हां, रूस की कंपनी योटा डिवाइसेस अपना डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन योटाफोन जल्द ही भारत में लांच करने वाली है। यहां तक की योटाफोन को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। डुअल सिम, डुअल कैमरा तो सुना होगा आपने पर डुअल स्क्रीन सुना है क्या कभी..! जी हां, रूस की कंपनी योटा डिवाइसेस अपना डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन योटाफोन जल्द ही भारत में लांच करने वाली है। यहां तक की योटाफोन को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है। इसे वर्ष 2013 इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में लांच किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद कंपनी ने वर्ष 2014 में मोबाइल व‌र्ल्ड कांग्रेस में 4.7 इंच के स्क्रीन के साथ सेकेंड जेनरेशन योटाफोन 2 को लांच किया गया।

    फ‌र्स्ट जेनरेशन योटाफोन में 4.3 इंच डिस्प्ले स्क्रीन है व इसमें 1.7 जीएचजेड का क्वालकॉम स्नैपड्रगन एस 4 प्रो प्रोसेसर है। यह हैंडसेट एंड्रायड जेली बिन 4.2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है साथ ही इसमें 2 जीबी का रैम व 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है। 1800एमएएच की बैटरी के साथ आने वाले इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसका चार्जर भी खास है, जिस पर बना लोगो चार्जिंग के समय चमकता रहता है और बैटरी के फुल चार्ज होने पर अपने आप ऑफ हो जाता है। यानी आप फोन को देखे बिना ही जान लेंगे कि वह पूरी तरह चार्ज हुआ या नहीं।

    ई-कॉमर्स वेबसाइट पर फिलहाल इस फोन की लॉन्चिंग डेट और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

    योटाफोन का सबसे खास फीचर इसकी डुअल स्क्रीन है। योटाफोन में ई-रीडर स्क्रीन (4.7 इंच) और नॉर्मल स्क्रीन (5 इंच) दी गई है। यह दुनिया का पहला ऐसा फोन है जिसके दोनों तरफ स्क्रीन है। इसके पहले डुअल सिम फोन फिर डुअल कैमरा वाले स्मार्टफोन आए और अब अब डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन आ रहा है। यह फोन उन यूजर्स को खूब पसंद आएगा जो स्क्रीन पर किताबें पढ़ते हैं। योटाफोन की एक तरफ की स्क्रीन तो आम एंड्रायड स्मार्टफोन के स्क्रीन की तरह ही है और दूसरी तरफ की स्क्रीन ई-इंक तकनीक पर आधारित है, जिसे किताबें, पत्रिकाएं या अखबार पढ़ने के लिए बनाया गया है। इसे आप अमेजन की किंडल और सोनी का ई-रीडर की तरह ले सकते हैं। यह स्क्रीन हमेशा ऑन रहती है और पावर की खपत भी कम करती है। ई-इंक स्क्रीन बिल्कुल साफ व किताब के पेज जैसी है। इसपर अपनी अंगुलियो से पेज बदलिए, टेक्सट का साइज बढ़ा-घटा सकते हैं और बुकमार्क लगा दीजिए। सैंकड़ों किताबों को स्टोर कर इस फोन के रूप में आप अपने साथ लाइब्रेरी रख सकते हैं। ई-इंक डिस्प्ले तकनीक महंगे होने की वजह से इस फोन की कीमत 40,000 रुपये रखी गयी है। बावजूद इसके किताबों के शौकीनों को किंडल जैसी दूसरी डिवाइस खरीदने और साथ रखने की जरूरत नहीं होगी।

    पढ़ें: फायरफॉक्स ओएस के साथ आया अल्काटेल वनटच फायर सी

    पढ़ें: फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लांच हुआ जोलो क्यू 2100