फायरफॉक्स ओएस के साथ आया अल्काटेल वनटच फायर सी
इंटेक्स व स्पाइस के बाद अल्काटेल वनटच भारत की ऐसी तीसरी कंपनी है जिसने अपन पहला कम बजट वाला फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ स्मार्टफोन लांच किया है। इसकी घोषणा मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ही कर दी गयी थी।

नई दिल्ली। इंटेक्स व स्पाइस के बाद अल्काटेल वनटच भारत की ऐसी तीसरी कंपनी है जिसने अपन पहला कम बजट वाला फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ स्मार्टफोन लांच किया है। इसकी घोषणा मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ही कर दी गयी थी।
फायरफॉक्स ओएस के साथ आने वाला अल्काटेल वनटच फायर 2सी स्मार्टफोन ब्लू, काले व गहरे भूरे रंग में भारत के सबसे बड़े ई-कामर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इसकी कीमत मात्र 1,990 रुपये रखी गयी है।
ओपन वेब पर आधारित फायरफॉक्स ओएस 'फायर सी' चलाता है जिसमें काफी सारे फीचर्स हैं जैसे अडेप्टिव एप सर्च या सिंगल विंडो सर्च जो यूजर्स को लाभदायक सूचनाएं तो देते ही हैं साथ ही वेब पर उपलब्ध एप भी मुहैया कराते हैं। फायरफॉक्स ओएस को मोजिला ने बनाया है और यह 17 देशों में सफलतापूर्वक चल रहा है।
अल्काटेल वनटच फायर 2सी में 320 गुणा 480 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 3.5 इंच एचवीजीए डिस्प्ले, 1 जीएचजेड प्रोसेसर, 128 एमबी रैम और 256 एमबी रोम है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 1.3 एमपी रियर कैमरा तो है लेकिन फ्रंट कैमरा नहीं है। इसमें 1000 एमएएच की बैटरी लगायी गयी है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें बस 2जी उपलब्ध है।
अल्काटेल स्मार्टफोन 4 क्षेत्रीय भाषाओं- अंग्रेजी, बांग्ला, तमिल और हिंदी को सपोर्ट करता है। इसमें एफएम रेडियो भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।