अल्काटेल का वन टच स्मार्टफोन
अल्काटेल ने भारत में 'वन टच आइडल एक्सप्लस' स्मार्टफोन लांच किया है। इसकी कीमत 16,

नई दिल्ली। अल्काटेल ने भारत में 'वन टच आइडल एक्सप्लस' स्मार्टफोन लांच किया है। इसकी कीमत 16,999 रुपये हैं।
फिलहाल यह स्मार्टफोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध है 3 जून से यह ई-कामर्स साइट पर भी उपलब्ध होगी। कंपनी इसके साथ बूमबैंड वाटरप्रूफ एक्टिविटी ट्रैकर और जेबीएल इन-इयर हेडफोन भी दे रही है।
सबसे पहले इसे कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक शो, 2014 में पेश किया गया था और जनवरी में चीन के बाजारों में उपलब्ध हो गया।
खूबियां-
-5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले
-2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज
-एंड्रॉयड 4.2 ओएस
-2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
-ड्युअल सिम सपोर्ट
-3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ व जीपीएस कनेक्टिविटी
-13 एमपी रियर कैमरा, 2 एमपी फ्रंट कैमरा
-2500 एमएएच बैटरी
मोबाइल वर्ल्ड कांफ्रेंस में कंपनी ने काफी सारे डिवाइसेज पेश किए थे, जैसे अल्काटेल वन टच पॉप एस-3, वन टच पॉप एस-7, वन टच पॉप एस-9, वन टच आइडल 2, वन टच आइडल 2 मिनी और वन टच पॉप फिट स्मार्टफोन।
साथ ही अल्काटेल ने तीन फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित स्मार्टफोन भी पेश किए थे- वन टच फायर सी, वन टच फायर ई और वन टच फायर एस। कंपनी ने एंड्रायड 4.4 किटकैट पर आधारित दो टैबलेट- वन टच पॉप 7 एस और वन टच पीएलएक्सएल 7 भी पेश किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।