Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्यूल रियर कैमरे और 4 GB रैम से लैस यह स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jun 2017 05:33 PM (IST)

    नूबिया Z17 मिनी 19,999 रुपये में 12 जून से अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा। फोन में सोनी आईएमएक्स258 सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरे दिए गए है

    ड्यूल रियर कैमरे और 4 GB रैम से लैस यह स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। नूबिया Z17 मिनी नाम से यह स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन को 19,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया है। यह स्मार्टफोन 12 जून से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को दो कलर वेरिएंट ब्लैक और गोल्ड में ख़रीदा जा सकता है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को इस साल अप्रैल में ही चीन में लॉन्च किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन को 4GB रैम और स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ पेश किया है इस फोन के 6 GB वेरिएंट को चीन में लॉन्च किया गया था। दूसरी तरफ, उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन के लिए कंपनी की वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन आज शाम 5 बजे से शुरू होगी।

    नूबिया Z17 मिनी के स्पेसिफिकेशन:

    इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर नजर डालें तो, नूबिया Z17 मिनी में 5.2 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन फुल HD स्क्रीन दी गई है। साथ ही यह 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 4 GB रैम और 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 200 GB तक बढ़ाया जा सकता है। एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित Z17 मिनी नूबिया UI 4.0 पर काम करता है। यह फोन हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

    फोटोग्राफी के लिए नूबिया Z17 मिनी में सोनी IMX258 सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं। ये कैमरे अपर्चर f/2.2, oIS, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स से लैस हैं। इसके अलावा फोन में अपर्चर f/2.0, 80 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।

    कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी जैसे फीचर को शामिल किया गया है। फोन में पॉवर दें के लिए 2950 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    यह भी पढ़ें:

    20 MP सेल्फी कैमरा और 4 GB रैम के साथ लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन, जानें और क्या है खास

    8 इंच डिस्प्ले और 8 MP कैमरा से लैस इस आईपैड की जानिए खासियत

    WWDC 2017 में एप्पल ने लॉन्च किए ये शानदार प्रोडक्टस, जानिए इनकी खूबियां

    comedy show banner
    comedy show banner