Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 3,999 रुपये में माइक्रोमैक्स ने लांच किया 3G बजट फोन कैनवास स्पार्क 2

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Wed, 23 Sep 2015 10:07 PM (IST)

    Micromax ने अपने Canvas Spark स्मार्टफोन का सक्सेसर Canvas Spark 2, 3,999 रुपये की कीमत का लांच किया है। यह डिवाइस 30 सितंबर से फ्लैश सेल के माध्यम से बिक्री के लिए स्नैपडील पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होगी। वैसे यूजर्स स्नैपडील वेबसाइट पर 23 सितंबर को सुबह 10 बजे से रजिस्ट्रेशन

    नई दिल्ली। Micromax ने अपने Canvas Spark स्मार्टफोन का सक्सेसर Canvas Spark 2, 3,999 रुपये की कीमत का लांच किया है। यह डिवाइस 30 सितंबर से फ्लैश सेल के माध्यम से बिक्री के लिए स्नैपडील पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होगी। वैसे यूजर्स स्नैपडील वेबसाइट पर 23 सितंबर को सुबह 10 बजे से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ेंः बजट में फिट पर यूजर्स को प्रभावित नहीं कर सकता Canvas Tab P690

    यह डिवाइस भारतीय बाजार के लिए 3जी में सबसे ज्यादा बजट एंड्रायड स्मार्टफोन है। Canvas Spark 2 में 5 इंच डिस्प्ले है, 5 एमपी रियर कैमरा और 2 एमपी फ्रंट कैमरा है, इसमे 1.3 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर है, डुअल सिम यह फोन एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलता है, इंटरनल स्टोरेज 4 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है।

    पढ़ेंः Micromax ने लांच किया Canvas Juice 3, कीमत 8,769 रुपये

    Canvas Spark 2 ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा और इसके साथ एक पूरा सेट उपलब्ध होगा, जिसमें चार्जर,डाटा केबल, इयरफोन और एक स्क्रीन प्रोटेक्टर शामिल होंगे। इस डिवाइस की बैटरी 1800 mAh की है। यह 324 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी।