Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Micromax ने लांच किया Windows 10 के साथ Canvas LapTab

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 14 Sep 2015 11:09 AM (IST)

    अब तक यह Windows 8.1 के साथ आया था जिसके साथ Windows 10 का फ्री अपग्रेड उपलब्‍ध था। अब Micromax ने अपना पहला Windows 2-in-1 डिवाइस ‘Canvas Laptab’ लांच किया है जो अब Windows 10 के साथ आएगा और यह कंपनी का पहला Windows 10 डिवाइस होगा। 14,999 रुपये की

    नई दिल्ली। अब तक यह Windows 8.1 के साथ आया था जिसके साथ Windows 10 का फ्री अपग्रेड उपलब्ध था। अब Micromax ने अपना पहला Windows 2-in-1 डिवाइस ‘Canvas Laptab’ लांच किया है जो अब Windows 10 के साथ आएगा और यह कंपनी का पहला Windows 10 डिवाइस होगा। 14,999 रुपये की कीमत पर आने वाला यह डिवाइस सभी बड़े रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Micromax ने लांच किया Canvas Juice 3, कीमत 8,769 रुपये

    इस वर्ष के अप्रैल माह में पहली बार इसे लांच किया गया था। इस डिवाइस की मुख्य विशेषता यह है कि Canvas LapTab मुख्यतया एक टैबलेट है जो फुल साइज के डॉकिंग कीबोर्ड के साथ आया है। Canvas LapTab के नये वर्जन के लांच के साथ Micromax का उद्देश्य, प्रीलोडेड Windows 10 OS के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराना है। यह LapTab, Intel के 1.83GHz वाले fourth-generation Atom क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2GB के DDR3L RAM से लैस है। इसमें USB और microUSB port के साथ OTG सपोर्ट SATA drive भी लगा है। single-SIM को सपोर्ट करने वाला Micromax Canvas Laptab में 10.1 इंच का IPS डिस्पले WXGA (1280x800 पिक्सल) रेज्योलूशन डाला गया है। इसमें 32GB का ऑनबोर्ड फ्लैश स्टोरेज और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी है।

    4,999 रुपये की कीमत पर लांच हुआ ‘YU Yunique’

    2 मेगापिक्सल के फ्रंट व रियर कैमरे से लैस इस डिवाइस में कनेक्टीविटी के लिए Wi-Fi 802.11n, Bluetooth 4.0 और USB OTG लगा है। यह Windows 10 OS के साथ आया है जिसमें काफी अधिक क्षमता वाली बैटरी लगी है।