4000 एमएएच बैटरी और 3 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, जानें कीमत
दमदार बैटरी और रैम के साथ हुआवे ने वाई7 प्राइम हैंडसेट लॉन्च किया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने Y7 Prime हैंडसेट लॉन्च किया है। इसे फोन को हॉन्ग-कॉन्ग में लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत 1,880 हॉन्ग-कॉन्ग डॉलर यानि करीब 15,500 रुपये है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 4000 एमएएच की बैटरी है। इसे Vmall के जरिए खरीदा जा सकता है। इस फोन को दूसरे मार्किट्स में कब पेश किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।
Huawei Y7 Prime के फीचर्स:
इसे मेटल यूनिबॉडी से बनाया गया है। इमें होम बटन नहीं दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के रियर कैमरा के बिल्कुल नीचे की तरफ दिया गया है। इसे सिल्वर, ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 2.5डी ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 5.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 मार्शमैलो पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह f/2.2 अपर्चर, पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.1, जीपीएस, एफएम रेडिया और माइक्रो यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।