Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WWDC 2017 में एप्पल ने लॉन्च किए दो खास आईपैड, जानिए खासियतें

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jun 2017 09:27 AM (IST)

    एप्पल ने 10.5 इंच वाले आईपैड प्रो और 12.9 इंच के आईपैड प्रो को भी लॉन्च किया है। इन दोनों नए आईपैड प्रो मॉडल की बिक्री भारत में इस महीने के आखिर में शुरू होगी

    WWDC 2017 में एप्पल ने लॉन्च किए दो खास आईपैड, जानिए खासियतें

    नई दिल्ली (जेएनएन)। अमेरिका की दिग्गज कंपनी एप्पल ने सोमवार से शुरू हुए WWDC 2017 इवेंट में 10.5 इंच वाले आईपैड प्रो को लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने 12.9 इंच के आईपैड प्रो को भी नए अवतार में पेश करने की घोषणा की है। कंपनी ने पुष्टि की है कि नए आईपैड प्रो मॉडल को भारत में इस इस महीने के आखिर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि, दोनों ही मॉडल iOS10 के साथ पेश किये जायेंगे आएंगे लेकिन आने वाले दिनों में दोनों मॉडल को iOS11 का अपग्रेड मिल जाएगा। आने वाले सभी नए आईपैड मॉडल नए फाइल्स एप, कस्टमाइजेबल डॉक, बेहतर मल्टी टास्किंग और ऐप्पल पेंसिल के बेहतर इंटिग्रेशन के साथ उपलब्ध होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रो-मोशन टेक्नोलॉजी से है लैस

    एप्पल के नए 10.5 इंच के आईपैड प्रो के डिस्प्ले पर पतली बेजेल दी गई है जिसका वजन एक पाउंड है। यह डिवाइस iOS 11 पर चलेगा। नए आइपैड प्रो मॉडल में प्रो-मोशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। एप्पल का दावा है कि प्रो मोशन टेक्नॉलोजी से डिवाइस के डिस्प्ले की क्वालिटी बेहतर हो जाएगी। साथ ही इसमें बैटरी भी कम खर्च होगी। कंपनी के दावे के अनुसार, नया आईपैड प्रो मॉडल में कंपनी का अभी तक का सबसे ब्राइट डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने एप्पल पेंसिल और स्मार्ट कीबोर्ड को भी पेश किया है। इस पेन्सिल को अलग से खरीदना होगा।

    कई कलर वेरिएंट में है पेश

    इसके साथ ही नया 10.5 इंच आईपैड प्रो सिल्वर, स्पेस ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस डिवाइस के वाई-फाई मॉडल के 64 GB वेरिएंट की कीमत 649 डॉलर से शुरू होगी। इसके अलावा वाई-फाई के साथ सेल्युलर वाले मॉडल की कीमत 779 डॉलर से शुरू होगी। इसके 12.9 इंच के आईपैड प्रो की अगर बात करे तो, इस डिवाइस को भी कई कलर वेरिएंट सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने इस 12.9 इंच वाले आईपैड प्रो की शुरुआती कीमत 799 डॉलर होगी। यह कीमत 64 GB स्टोरेज वाले वाई-फाई मॉडल की है। इसके अलावा 64 GB स्टोरेज वाले वाई-फाई के साथ आने वाले सेल्युलर मॉडल की कीमत 929 डॉलर रखी गई है।

    कैमरा है खास

    अब इन नए आईपैड मॉडल के फीचर्स की बात करें तो, इसमें 64 बिट A10X फ्यूजन चिपसेट मौजूद हैं। इसके अलावा कहा जा रहा है कि नए आईपैड प्रो मॉडल में आईफोन 7 में इस्तेमाल किये गए कैमरा सेटअप दिए गए है। डिवाइस के कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस 12 मेगापिक्सल का सेंसर और फ्रंट पर 7 मेगापिक्सल का फेसटाइम HD कैमरा दिया गया है। आईपैड प्रो में चार स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम मौजूद है।इसके अलावा डिवाइस में एक एप्पल सिम एम्बेडेड रहेगा। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 802.11ac वाई-फाई और एडवांस LTE शामिल है।

    यह भी पढ़ें:

    ड्यूल रियर कैमरे और 4 GB रैम से लैस यह स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत

    WWDC 2017 में एप्पल ने लॉन्च किए ये शानदार प्रोडक्टस, जानिए इनकी खूबियां

    4 जीबी रैम और 3000 एमएएच बैटरी से लैस यह स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

    comedy show banner
    comedy show banner