व्हाट्सएप के स्टेट्स फीचर ने स्नैपचैट को पछाड़ा, 17.5 करोड़ दैनिक यूजर्स का हुआ आंकड़ा पार
फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम के लिए यह एक बेहतर कदम साबित हुआ। लेकिन इस रेस में व्हाट्सएप भी पीछे नहीं है
नई दिल्ली (जेएनएन)। इसमें कोई दोराहे नहीं है कि पिछले कुछ महीनों में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने स्नैपचैट से बेहतर फीचर लाने की कोशिश की है। स्नैपचैट के वीडियो और फोटोज स्टोरी फीचर को पहले इंस्टाग्राम फिर मैसेंजर और फिर इंस्टैंट मैसेजिंग व्हाट्सएप ने शुरु किया है। फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम के लिए यह एक बेहतर कदम साबित हुआ। लेकिन इस रेस में व्हाट्सएप भी पीछे नहीं है। स्नैपचैट को पछाड़ते हुए व्हाट्सएप के स्टेट्स फीचर पर करीब 175 मिलियन दैनिक यूजर्स देखे गए हैं। वहीं, पिछले महीने की एक रिपोर्ट के आधार पर 2016 के अंत तक स्नैपचैट के 161 मिलियन दैनिक एक्टिव यूजर्स थे। वहीं, जून 2016 में इसके 150 मिलियन यूजर्स थे।
व्हाट्सएप ने फरवरी में लॉन्च किया था ये फीचर:
आपको बता दें, व्हाट्सएप ने फरवरी में स्नैपचैट जैसा स्टेट्स फीचर लॉन्च किया था। एप में स्टेट्स फीचर एक अलग टैब में दिखाई देता है। इसके जरिए यूजर्स Gif, वीडियो और तस्वीरें भी शेयर कर पाएंगे। ठीक उसी तरह जिस तरह यूजर्स इंस्टाग्राम और फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। इस फीचर को स्नैपचैट से कॉपी किया गया है, क्योंकि यूजर्स व्हाट्सएप पर जो स्टेट्स डालेंगे, वह 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाएगा, ठीक वैसे ही जैसे स्नैपचैट पर होता है।
किस तरह से कर सकते हैं स्टेट्स फीचर का इस्तेमाल?
अपने फोन में व्हाट्सएप अपडेट करें। अगर आपकी एप के लिए कोई अपडेट मौजूद नहीं है, तो थोड़े समय इंतजार करें। इसके बाद एप खोलें। इसमें आपको स्टेट्स टैब दिखाई देगा। इसी टैब के जरिए आप स्टेट्स अपडेट कर पाएंगे और दोस्तों से शेयर कर पाएंगे। इसी के साथ यह अपडेट्स 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।