Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूल कर भी इस लिंक को न करें क्लिक, हैक हो सकता है आपका जीमेल अकाउंट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 04 May 2017 03:35 PM (IST)

    Alphabet Inc ने यूजर्स से कहा है कि उनके मेल पर आने वाले किसी भी गूगल डॉक्यूमेंट लिंक को न खोलें। इसके लिए Google Doc ने एक ट्वीट भी किया है

    भूल कर भी इस लिंक को न करें क्लिक, हैक हो सकता है आपका जीमेल अकाउंट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। अगर आप जीमेल यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। दरअसल, जीमेल पर एक गूगल डॉक्यूमेंट का लिंक भेजा जा रहा है, जिसे खोलते ही यूजर का अकाउंट हैक हो सकता है। आपको बता दें, हजारों जीमेल यूजर्स के अकाउंट इसी तरह हैक किए गए हैं जिसके बाद एक एडवाइजरी जारी करते हुए Alphabet Inc ने यूजर्स से कहा है कि उनके मेल पर आने वाले किसी भी गूगल डॉक्यूमेंट लिंक को न खोलें। इसके लिए Google Doc ने एक ट्वीट भी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है माजरा?

    जीमेल यूजर्स को उनके कॉन्टैक्ट में मौजूद लोगों के नाम से गूगल डॉक्यूमेंट लिंक का ई-मेल आता है। इसे ओपन करने पर गूगल का होस्टेड पेज ओपन होता है। यहां यूजर के गूगल अकाउंट की लिस्ट खुल जाती है। इसके बाद जैसे ही यूजर इसपर क्लिक करेगा उससे Google Docs एप को एक्सेस करने की परमीशन मांगी जाती है। अब Allow पॉप-अप आएगा, जिस पर क्लिक करते ही हैकर्स आपके इमेल को एक्सेस कर पाएंगे। इसके साथ ही अगर हैकर्स आपकी मेल आईडी हैक करने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो आपके मेल के जरिए आपके सभी कॉन्टैक्ट्स को Doc लिंक भेज सकते हैं।

    हैकर्स से बचने के लिए उठाएं ये कदम?

    इसके लिए यूजर को गूगल अकाउंट में App Permissions पर जाना होगा। इसके बाद Google Doc अकाउंट को सर्च करें। अगर ये आपको यहां न दिखाई दे तो समझ लें कि आपका अकाउंट सेफ है। इसके अलावा अगर आपको यहां Google Doc अकाउंट नजर आता है तो इस पर टैप कर रीमूव पर क्लिक कर दें। इससे आपका अकाउंट सेफ हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें:

    फेसबुक मैसेंजर में आया इंस्टेंट गेमिंग फीचर, 120 करोड़ यूजर कर सकेंगे इस्तेमाल

    अब उबर करेगा घर घर में फूड डिलीवरी, शुरु की UberEATS सर्विस

    इस एप के जरिये महज 2 घंटे में घर बैठे मिलेगी एक्टिवेटेड सिम