Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp लाया एंड्रायड यूजर्स के लिए नया अपडेट, वीडियो कॉल और अटैचमैंट आइकन हुए रिप्लेस

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Thu, 04 May 2017 01:02 PM (IST)

    व्हाट्सएप ने अपने एंड्रायड यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आया है

    WhatsApp लाया एंड्रायड यूजर्स के लिए नया अपडेट, वीडियो कॉल और अटैचमैंट आइकन हुए रिप्लेस

    नई दिल्ली(जेएनएन)। इंस्टेंट मेसेजिंग एप व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए रोज नए-नए अपडेट जारी कर रहा है। अभी हाल ही में व्हाट्सएप ने अपन एप में पिन-टू-टॉप फीचर को लेकर आया है। अब व्हाट्सएप ने अपने एंड्रायड यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आया है। जिससे इसके यूजर इंटरफेस में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं। इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए एक नया आइकन आ गया है। इसको आप अपने कॉन्टैक्ट के किसी भी यूजर इंटरफेस में जा के देख सकते है। यहां कॉलिंग के लिए दो आइकन नजर आएंगे। जिसमें वीडियो कॉलिंग और वॉयस कॉलिंग है। साथ ही अटैचमेंट आइकन की जगह भी बदल दी गई है। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बीटा में था उपलब्ध:

    वीडियो कॉलिंग के लिए यह फीचर मार्च में पहले एंड्रायड बीटा यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था। अब इसे सभी यूजर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

    कैसे करें इस्तेमाल:

    व्हाट्सएप ने वीडियो कॉल की लिए एक अलग आइकन बना दिया है। ताकि यूजर्स को लम्बा वक्त न देना पड़े। अब किसी चैट में सबसे ऊपर दाहिने कोने पर वॉयस कॉल बटन के साथ नए वीडियो कॉल बटन को देखा जा सकता है। जिससे यूजर्स डायरेक्ट वीडियो कॉल आइकन को चुन वीडियो कॉल कर सकें। पहले यूजर को पॉप मेन्यू से वीडियो कॉल को चुनने के लिए दो बार टैप करने की जरूरत पड़ती थी।

    और भी हुए बदलाव:

    वीडियो कॉल आइकन के बाद अब यूजर्स के चैट बॉक्स में अटैचमैंट आइकन की जगह भी बदल दी गई है। साथ ही अटैचमैंट आइकन और कैमरे को चैट बॉक्स के नीचे की तरफ दे दिया गया है। अब किसी डॉक्यूमेंट, लोकेशन, कॉन्टेक्ट या कोई और मीडिया फाइल भेजने के लिए स्क्रीन में ऊपर की ओर नहीं जाना होगा। बल्कि अब आप किसी चैट में कोई भी बटन नीचे दिए आइकन पर क्लिक कर ही साझा कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    कुछ देशों में बंद हो गया WhatsApp चलना, जानिए क्या है कारण

    फेसबुक मैसेंजर में आया इंस्टेंट गेमिंग फीचर, 120 करोड़ यूजर कर सकेंगे इस्तेमाल

    अब उबर करेगा घर घर में फूड डिलीवरी, शुरु की UberEATS सर्विस