Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ देशों में बंद हो गया WhatsApp चलना, जानिए क्या है कारण

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Thu, 04 May 2017 11:42 AM (IST)

    दुनिया के कुछ हिस्सों में बुधवार को कुछ घंटो के लिए यूजर्स अपना व्हाट्सएप इस्तेमाल नही कर पा रहे थे

    कुछ देशों में बंद हो गया WhatsApp चलना, जानिए क्या है कारण

    नई दिल्ली(जेएनएन)। फेसबुक की स्वामित्व वाली लोकप्रिय मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के यूजर्स को बुधवार को परेशानी का सामना करना पड़ा। जब देश भर में व्हाट्सएप ने काम करना बंद कर दिया था। कंपनी ने कहा, बुधवार को व्हाट्सएप के यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा, जो कुछ घंटों में ठीक कर लिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कहा कंपनी ने अपने ईमेल में

    साथ ही कंपनी ने एक ईमेल के जरिये यह भी कहा, “दुनिया के कुछ हिस्सों में बुधवार को कुछ घंटो के लिए यूजर्स अपना व्हाट्सएप इस्तेमाल नही कर पा रहे थे। जिससे उनको काफी परेशानी हुई। हमने इस समस्या का समाधान कर लिया है यूजर्स से इस असुविधा के लिए माफी मांगते है।

    किन देशों में स्थगित हुई थी व्हाट्सएप सेवा

    रॉयटर्स के पत्रकारों के मुताबिक, व्हाट्सएप भारत, कनाडा, अमेरिका और ब्राजील के कुछ हिस्सों में काम नही कर रहा था। यह दिक्कत उन यूजर्स को झेलनी पड़ी जो एप्पल आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम, अल्फाबेट इंक के एंड्रायड और माइक्रोसॉफ्ट कॉरप के विंडोज मोबाइल ओएस का इस्तेमाल करते हैं।

    कितने घंटे के लिए बंद रहा व्हाट्सएप

    ब्राजील में व्यावसायिक वर्ग में मेसेजिंग एप व्हाट्सएप पर निर्भर करता है। बिजनेस के लिए ब्राजील में व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जाता है। वही, लगभग ढाई घंटों के लिए व्हाट्सएप डाउन रहा। जिससे कई यूजर्स व्हाट्सएप की प्रतिद्वंद्वी एप टेलीग्राम का प्रयोग करने लगे।

    आपको बता दें कि, व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनिया भर के 1.2 अरब से अधिक इसके यूजर्स है। व्हाट्सएप कई देशों में संचार और वाणिज्य के लिए महत्वपूर्ण उपकरण है। यह सेवा 19 अरब डॉलर में 2014 में फेसबुक ने शुरू की थी।

    यह भी पढ़ें:

    फेसबुक मैसेंजर में आया इंस्टेंट गेमिंग फीचर, 120 करोड़ यूजर कर सकेंगे इस्तेमाल

    अब उबर करेगा घर घर में फूड डिलीवरी, शुरु की UberEATS सर्विस

    इस एप के जरिये महज 2 घंटे में घर बैठे मिलेगी एक्टिवेटेड सिम