Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये 2 फ्री एंड्रायड एप्स देंगे आंखों की बीमारी और प्रेग्नेंसी की जानकारी

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 11 Dec 2015 01:30 PM (IST)

    अगर आपका स्मार्टफोन ही आपको प्रेग्नेंट होने की सूचना दें तो कैसा रहेगा,यही नहीं आप किसी भी उम्र के हो, आज की दिनचर्या ऐसी हो चुकी है कि नजर दोष होना एक आम समस्या बन चुकी है, इनकी जानकारी के लिए हम 2 फ्री एप्स लेकर आएं है

    महिलाओं के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है जब वह प्रेग्नेंट होती है। यूं तो मार्केट में ढ़ेरों उपाय उपलब्ध है जिनसे आपको प्रेग्नेंसी का पता चल सकता है,लेकिन उनकी जगह अगर आपका स्मार्टफोन ही आपको प्रेग्नेंट होने की सूचना दें तो कैसा रहेगा,यही नहीं आप किसी भी उम्र के हो। आज की दिनचर्या और पर्यावरण ऐसा हो चुका है कि आंखों में नजर दोष होना एक आम समस्या बनकर उभरा है। इसकी जानकारी के लिए भी अब एप आ गया है। चलिए आज आपको ऐसे दो फ्री एप्स के लिए बताते है:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: करनी हो पेमेंट या बात हो फिटनेस की ये 2 फ्री एप्स है उपयोगी

    1.Eye test
    अगर आपकी आंखों में जलन, चुभन या बहुत पानी आ रहा है तो संभवत: आपकी आंखें कमजोर हो रही है। आंखों की परेशानी और कमजोर दृष्टि को चेक करने के लिए एक एप आ गया है। इसका नाम है- Eye test. इस एप के द्वारा आपकी visual acuity को टेस्ट किया जाता है, इतना ही नहीं कलर ब्लाइंडनेस और आंखों की प्राथमिक चिकित्सा के लिए भी यह एप बेहतर है।

    पढ़े: बेहतर डील में पुराने फोन को बिना झंझट यहां बेच सकते हैं आप

    2.Pregnancy Test
    अगर आपको कंफ्यूजन है कि आप प्रेग्नेंट है या नहीं तो इसके लिए मार्केट जाकर उपाय आजमाने की जरूरत नहीं। बस Pregnancy Test एप को डाउनलोड करें और जान लें कि आप कंसीव करने वाली है कि नहीं। यह एप बहुत सरल तरीके से काम करता है। इसमें बस कुछ सवालों के जवाब देकर यूजर पता कर सकता है कि वह प्रेग्नेंट है या नहीं। खास बात यह है कि इस एप से महिलाओं के मंथली साइकल का भी पता चल सकेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner