Move to Jagran APP

ये 2 फ्री एंड्रायड एप्स देंगे आंखों की बीमारी और प्रेग्नेंसी की जानकारी

अगर आपका स्मार्टफोन ही आपको प्रेग्नेंट होने की सूचना दें तो कैसा रहेगा,यही नहीं आप किसी भी उम्र के हो, आज की दिनचर्या ऐसी हो चुकी है कि नजर दोष होना एक आम समस्या बन चुकी है, इनकी जानकारी के लिए हम 2 फ्री एप्स लेकर आएं है

By MMI TeamEdited By: Published: Fri, 11 Dec 2015 01:10 PM (IST)Updated: Fri, 11 Dec 2015 01:30 PM (IST)
ये 2 फ्री एंड्रायड एप्स देंगे आंखों की बीमारी और प्रेग्नेंसी की जानकारी

महिलाओं के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है जब वह प्रेग्नेंट होती है। यूं तो मार्केट में ढ़ेरों उपाय उपलब्ध है जिनसे आपको प्रेग्नेंसी का पता चल सकता है,लेकिन उनकी जगह अगर आपका स्मार्टफोन ही आपको प्रेग्नेंट होने की सूचना दें तो कैसा रहेगा,यही नहीं आप किसी भी उम्र के हो। आज की दिनचर्या और पर्यावरण ऐसा हो चुका है कि आंखों में नजर दोष होना एक आम समस्या बनकर उभरा है। इसकी जानकारी के लिए भी अब एप आ गया है। चलिए आज आपको ऐसे दो फ्री एप्स के लिए बताते है:

loksabha election banner

पढ़े: करनी हो पेमेंट या बात हो फिटनेस की ये 2 फ्री एप्स है उपयोगी

1.Eye test
अगर आपकी आंखों में जलन, चुभन या बहुत पानी आ रहा है तो संभवत: आपकी आंखें कमजोर हो रही है। आंखों की परेशानी और कमजोर दृष्टि को चेक करने के लिए एक एप आ गया है। इसका नाम है- Eye test. इस एप के द्वारा आपकी visual acuity को टेस्ट किया जाता है, इतना ही नहीं कलर ब्लाइंडनेस और आंखों की प्राथमिक चिकित्सा के लिए भी यह एप बेहतर है।

पढ़े: बेहतर डील में पुराने फोन को बिना झंझट यहां बेच सकते हैं आप

2.Pregnancy Test
अगर आपको कंफ्यूजन है कि आप प्रेग्नेंट है या नहीं तो इसके लिए मार्केट जाकर उपाय आजमाने की जरूरत नहीं। बस Pregnancy Test एप को डाउनलोड करें और जान लें कि आप कंसीव करने वाली है कि नहीं। यह एप बहुत सरल तरीके से काम करता है। इसमें बस कुछ सवालों के जवाब देकर यूजर पता कर सकता है कि वह प्रेग्नेंट है या नहीं। खास बात यह है कि इस एप से महिलाओं के मंथली साइकल का भी पता चल सकेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.