करनी हो पेमेंट या बात हो फिटनेस की, ये 2 फ्री एप्स हैं उपयोगी
यूं तो आपके स्मार्टफोन में बहुत से एप्स उपलब्ध होंगे,लेकिन जब बात बेसिक जरूरतों की आती है तो 2 ऐसे फ्री एप्स है जो आपकी जरूरतें पूरी कर सकते हैं
यूं तो आपके स्मार्टफोन में बहुत से एप्स उपलब्ध होंगे,लेकिन जब बात बेसिक जरूरतों की आती है तो 2 ऐसे फ्री एप्स है जो आपकी जरूरतें पूरी कर सकते हैं:
Mi Fit
आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हम फिटनेस का ख्याल रखना तो भूल ही गए है। अब अगर आप भी अपनी फिटनेस को मेंटेन रखना चाहते हैं तो Mi Fit एप बहुत काम आ सकता है। इसे Mi फिटनेस बैंड के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि Mi Fit एप यूजर को उसकी कैलोरी लॉस और स्टेप के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मुहैया कराता है। इससे आप खुद को एकदम फिट रख सकते है।
पढ़े: फोन से डिलीट हुए मैसेज को रिकवर कर सकते हैं आप
iZettle
यूं तो आज पेमेंट के बहुत से तरीके उपलब्ध है, लेकिन जब बात हाइ अमाउट के ट्रांजेक्शन की हो तो आपको नेटबैंकिग या वॉलेट का इस्तेमाल करते हुए भी अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है। अब अगर आप कोई बिजनेस करते हैं तो ऐसे में iZettle एप आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। इस एप की हेल्प से आप कहीं भी और कभी भी पेमेंट कर सकते है क्योंकि यह क्रेडिट कार्ड रीडर एप है। बस इसके लिए आपको एक क्रेडिट कार्ड रीडर डिवाइस की जरूरत पड़ेगी, फिर इसे फोन में कनेक्ट करके पेमेंट किया जा सकेगा। यह कार्ड रीडर डिवाइस भी कंपनी ही बनाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।