Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘स्नूप स्टिच एप’ बचाएगा आपको जासूसों से

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 05 Jan 2015 01:26 PM (IST)

    यदि आपको इस बात का भय सताता है कि शायद कोई आप पर हर समय नज़र रखा है। आपकी हर हरकत पर गौर कर रहा है तो अब चिंता न करें। क्योंकि एक नया एंड्रायड एप ‘स्नूप स्टिच’ मार्केट में आ गया है।

    नई दिल्ली। यदि आपको इस बात का भय सताता है कि शायद कोई आप पर हर समय नज़र रखा है। आपकी हर हरकत पर गौर कर रहा है तो अब चिंता न करें। क्योंकि एक नया एंड्रायड एप ‘स्नूप स्टिच’ मार्केट में आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह एक खास तरह का एप है जो आपको आपके पीछे लगे जासूसों को डिटेक्ट करने में मदद करता है। यह एप अंतरराष्ट्रीय मोबाइल ग्राहक आईडेंटिटी (आईएमएसआई) पर होने वाले हैकर्स कॉल और मैसेज को डिटेक्ट करता है।

    पढ़ें: नया ‘स्ट्रिंग एप’ भेजे गए मैसेज को अनटेक्सट करने में करेगा मदद

    इतना ही नहीं, जैसे ही कोई हैकर या जासूस आपकी जानकारी को चुराने की कोशिश करेगा तो स्नूप स्टिच एप आपको मैसेज के जरिये चेतावनी देता है।

    यह एप नेटवर्क तरंगों में मौजूद सिग्नल को पकड़ता है और वहां से जानकारी प्राप्त करता है।

    फिलहाल स्नूप स्टिच एप केवल उन्हीं एंड्रायड डिवाइस पर काम करता है जिनमें क्वालकॉम चिपसेट मौजूद है। इस एप के अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम प्लेटफार्म पर आने की कोई घोषणा नहीं की गई है।

    पढ़ें: इन एप्स से मैनेज करें डेली लाइफ