Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर कॉल पर बदलेगी आपके स्मार्टफोन की रिंगटोन, यह एप करेगी कमाल

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Sun, 07 May 2017 07:00 PM (IST)

    इस ट्रिक के लिए यूजर को प्ले स्टोर से RandTune एप इन्स्टॉल करना होगा। यह एक फ्री एप है

    हर कॉल पर बदलेगी आपके स्मार्टफोन की रिंगटोन, यह एप करेगी कमाल

    नई दिल्ली (जेएनएन)। यूजर अब अपने स्मार्टफोन पर आने वाले कॉल्स के लिए एक साथ कई रिंगटोन सेट कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें रिंगटोन को रूट करना होता है। यानी रिंगटोन को कॉन्टैक्ट पर उसकी सेव लोकेशन से सेट करना होता है। ऐसे में यदि रिंगटोन की सेव लोकेशन बदल दी जाए तो वो कॉन्टैक्ट पर नहीं बजेगी। अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में ये ट्रिक अपनाना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं इसका एक तरीका। इस ट्रिक के लिए यूजर को गूगल प्ले स्टोर से RandTune एप इन्स्टॉल करनी होगी। यह एक फ्री एप है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे करें सेट?

    1. RandTune एप को ओपन करने के बाद आपको परमिशन मैसेज आता है। जिसमें आपको Allow ऑप्शन सेलेक्ट करना है।

    2. जिसके बाद डिफॉल्ट रिंगटोन सेटिंग को चेंज करने के लिए पूछेगा।

    3. यूजर को सिस्टम सेटिंग में जाकर Allow मॉडिफाई सेटिंग के ऑप्शन को ऑन करना होता है। अब डिस्प्ले में एक विंडो ओपन होती है जिसमें कॉल, SMS, अलार्म और रिंगटोन सेट करने का ऑप्शन होता है। अब दिए गए ऑप्शन में सब-कैटेगरी के दूसरे ऑप्शन में जाकर प्लेलिस्ट बनानी होगी। उस कैटेगरी को एक नाम दे दें।

    4. अब उस प्ले लिस्ट में फोल्डर, सिंगल फाइल जोड़ने का ऑप्शन आता है। उनमें से एक सेलेक्ट करें।

    5. अब आप उस फोल्डर को सेलेक्ट करें जिसमें गाने सेव रखे हैं। इसके बाद डायरेक्टरी पर टैप करें।

    6. अब कैटेगरी के पहले ऑप्शन में जाकर उस प्ले लिस्ट को सेलेक्ट करें। जिसकी रिंगटोन सेट करनी हो।

    ऐसा करने से आप एक साथ कई रिंगटोन्स को सेट कर पाएंगे। 

    यह भी पढ़ें:

    व्हाट्सएप के स्टेट्स फीचर ने स्नैपचैट को पछाड़ा, 17.5 करोड़ दैनिक यूजर्स का हुआ आंकड़ा पार

    भूल कर भी इस लिंक को न करें क्लिक, हैक हो सकता है आपका जीमेल अकाउंट

    WhatsApp लाया एंड्रायड यूजर्स के लिए नया अपडेट, वीडियो कॉल और अटैचमैंट आइकन हुए रिप्लेस