Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन से डिलीट हो गई हैं फोटोज, ऐसे चुटकियों में करें रिकवर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 29 Jun 2017 04:00 PM (IST)

    अगर आपके स्मार्टफोन से फोटोज डिलीट हो गई हैं तो इन्हें रिकवर करने के लिए ये एप आपके काम आ सकती है

    स्मार्टफोन से डिलीट हो गई हैं फोटोज, ऐसे चुटकियों में करें रिकवर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन एक ऐसा साधन है जिससे कई काम किए जा सकते हैं। स्मार्टफोन केवल बात करने या मैसेज करने का माध्यम नहीं रह गया है। इससे यूजर्स फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी समेत ऑनलाइन ब्राउजिंग भी कर सकते हैं। देखा जाए तो स्मार्टफोन में फोटोग्राफी का शौक सभी को होता है। कई लोगों के फोन की गैलरी फोटो से भरे होती है। कभी-कभी बेकार फोटोज को डिलीट करने के चक्कर में ऐसी फोटो भी डिलीट हो जाती है जिसकी आपको जरूरत थी। ऐसी स्थिति से निकलने के लिए आपकी मदद एक मोबाइल एप कर सकती है। यह एप आपके फोन से डिलीट हुई फोटोज रिकवर कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Disk Digger photo recovery एप कैसे करती है काम?

    1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Disk Digger photo recovery एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है।

    2. इसके बाद एप को ओपन करें। यहां आपको सबसे ऊपर Start basic photo scan का ऑप्शन दिया गया होगा। इस पर क्लिक कर दें। इसका मतलब कि फोटो स्कैनिंग के लिए आपको फोन रूट करने की आवश्यकता नहीं होगी।

    3. इसके बाद प्रोसेस शुरु हो जाएगा। इस प्रोसेस में कुछ समय लग सकता है।

    4. यहां आपकी सभी डिलीट की गई फोटोज नजर आ जाएंगी। यहां से आप इन्हें रिकवर कर सकते हैं।

    5. इस एप से फोटो रिकवर करन के लिए फोन को रुट करने की जरुरत नहीं है।

    6. इस एप के जरिए डायरेक्ट डिलीट फोटो को सर्च किया जा सकता है।

    7. फोटोज के साथ यह एप वीडियो को भी सर्च कर सकती है।

    Disk Digger photo recovery की डिटेल्स:

    इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इसे अब तक 5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है। यह एप Defiant Technologies, LLC ने डेवलप किया है।

    यह भी पढ़ें:

    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2017: टॉप 5 योग और हेल्थ एप्स जो हैं बड़े काम की

    Hike ने लॉन्च की पेमेंट वॉलेट और UPI सर्विस, कर पाएंगे इंस्टेंट मनी ट्रांसफर

    स्मार्टफोन में जरुर रखें ये 5 एप्स, लाइफ होगी आसान

    comedy show banner
    comedy show banner