Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YouTube शुरू करने जा रहा अपनी टीवी केबल सर्विस, गूगल ने की घोषणा

    YouTube ने जल्द ही केबल टीवी सर्विस शुरु करने की घोषणा की है। खबरों की मानें तो यूजर्स को लाइव ब्रॉडकास्ट और चैनल्स के लिए 35 डॉलर यानि करीब 2400 रुपये प्रति महीने देने होंगे

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 01 Mar 2017 04:11 PM (IST)
    YouTube शुरू करने जा रहा अपनी टीवी केबल सर्विस, गूगल ने की घोषणा

    नई दिल्ली। YouTube ने जल्द ही केबल टीवी सर्विस शुरु करने की घोषणा की है। यह बिल्कुल Sling TV और Direct TV Now की तरह होगी। खबरों की मानें तो यूजर्स को लाइव ब्रॉडकास्ट और चैनल्स के लिए 35 डॉलर यानि करीब 2400 रुपये प्रति महीने देने होंगे। YouTube ने कहा है कि लोग उसी जगह टीवी देखना चाहतें है, जहां वो अपने अन्य कंटेंट देखते है। ऐसे में कंपनी यूजर्स को एक ऐसा अनुभव देना चाहती है, जो यूजर के स्मार्टफोन पर उतनी ही बेहतर तरीके से काम कर सके, जैसा वो डेस्कटॉप पर करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि इस सर्विस में एक और फीचर जोड़ा जाएगा, जिसका नाम Cloud DVR होगा। इसके जरिए यूजर अपने पसंदीदा प्रोग्राम को बिना किसी लिमिट के डाउनलोड कर पाएंगे। इसका सीधा मतलब ये है कि यूजर अपने रिकॉर्डेड प्रोग्राम्स को बिना इंटरनेट के भी देख सकते हैं। कंपनी ने यह भी कहा है कि वो यूजर को हर वो अनुभव देगी, जिसमें बाकि की केबल सर्विसेस फेल हुई हैं। इसमें एक यूजर YouTube TV एप के माध्यम से चैट, कॉल, ई-मेल आदि सर्विस का भी लुत्फ उठा पाएंगे।

    YouTube की नई एप को 3 सेकशन्स में बांटा गया है। पहला library, दूसरा home और तीसरा live सेक्शन होगा। इसमें चैनल सर्फिंग की सुविधा दी जाएगी। ibrary tab के इस्तेमाल से आप अपने पसंदीदा प्रोग्राम्स और रिकॉर्डिंग्स को ढूंढ सकते हैं। इस पेज में प्रोग्राम्स की अलग ढंग से लिस्टिंग की गयी है, जिनमें एपिसोड, कास्ट, रिलेटेड प्रोग्राम्स आदि शामिल हैं। दूसरा टैब home होगा। जिसमें यूजर को सुझाव दिखाए जाएंगे, जिन प्रोग्राम्स को उन्होंने सर्च किया है। साथ ही साथ YouTube प्रोग्राम्स का अनुमान लगा कर भी परिणाम दिखाएगा। वहीं, live में सभी लाइव प्रोग्राम दिखाए जाएंगे।

    YouTube Red subscribers के लिए YouTube कंटेंट बिना विज्ञापन के ही प्ले होंगे, लेकिन जो कंटेंट यूजर ब्रॉडकास्टिंग के जरिये दिखाए जाएं, उनमें विज्ञापन मौजूद होंगे। साथ ही एक सिंगल सब्सक्रिप्शन के जरिए यूजर को 6 अकाउंट्स मिलेंगे, जिससे यूजर और उसका पूरा परिवार इस सर्विस का लुत्फ उठा सकेगा। इसमें साइन इन करने के लिए यूजर tv.youtube.com पर जा सकते हैं।

    यह भी पढ़े,

    व्हाट्सएप का नया Status फीचर नहीं आ रहा पसंद, अब Tagline के लिए हो जाएं तैयार

    सरकार के ये पांच फ्री एप आपके मोबाइल, डेस्‍कटॉप को रखेंगे सुरक्षित, ऐसे करना होगा डाउनलोड

    अब अपने सस्ते एंड्रायड फोन में भी डालें यह महंगा फीचर, पावर बटन रहेगा सुरक्षित