Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार के ये पांच फ्री एप आपके मोबाइल, डेस्‍कटॉप को रखेंगे सुरक्षित, ऐसे करना होगा डाउनलोड

    आपको बता दें कि भारत सरकार ने आपके ऐसे ही डिजिटल ट्रांजेक्‍शन को सुरक्षित बनाने के उद्देश्‍य से 5 नए ऐप लॉन्‍च किए हैं। इनकी मदद से आप अपने डेस्‍कटॉप, लैपटॉप और मोबाइल को सुरक्षित रख सकते हैं

    By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Mon, 27 Feb 2017 06:00 PM (IST)
    सरकार के ये पांच फ्री एप आपके मोबाइल, डेस्‍कटॉप को रखेंगे सुरक्षित, ऐसे करना होगा डाउनलोड

    नई दिल्ली| आप भी डिजिटल ट्रांजेक्‍शन करते हैं। हां, तो बताइए कि क्‍या आपके डेस्‍कटॉप, लैपटॉप या मोबाइल से किया गया ट्रांजेक्‍शन पूरी तरह से सुरक्षित है। नहीं, तो आपको बता दें कि भारत सरकार ने आपके ऐसे ही डिजिटल ट्रांजेक्‍शन को सुरक्षित बनाने के उद्देश्‍य से 5 नए ऐप लॉन्‍च किए हैं। इनकी मदद से आप अपने डेस्‍कटॉप, लैपटॉप और मोबाइल को सुरक्षित रख सकते हैं। इन ऐप्‍स को लेकर बता दें कि भारत सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने 'साइबर स्वच्छता केंद्र' नाम की वेबसाइट लॉन्च की है। इसी साइट से आप इन ऐप्‍स को डाउनलोड कर सकते हैं। आइए देखें कौन से हैं ये ऐप्‍स।
    1 . सरकार की ओर से लॉन्‍च की गई वेबसाइट में सबसे ऊपर आपको सिक्‍योरिटी टूल्स का विकल्प दिया गया है। यहां फ्री बोट रिमूवल टूल के रूप में क्विक हील का भी लिंक दिया गया। आप इस लिंक पर क्‍लिक करेंगे तो ये ऐप डाउनलोड हो जाएगा। आपको बता दें कि इस लिंक पर क्‍लिक करके आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। ये लिंक है...http://www.quickheal.co.in/bot-removal-tool

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 . इसपर आपको 'यूएसबी प्रतिरोध' ऐप भी मिलेगा। इस ऐप से आप पेन ड्राइव्‍स, एक्‍सटर्नल हार्ड ड्राइव्‍स, मोबाइल फोन या अन्‍य यूएसबी मास स्‍टोरेज डिवाइस को पूरी तरह से सुरक्षित कर सकते हैं। इसके लिए इस दिए गए लिंक पर क्‍लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करें। ये लिंक है https://cdac.in/usbpratirodh

    3 . यहां आपको डेस्‍कटॉप आधारित एप्‍लीकेशन है। ये एप्‍लीकेशन है 'एपसमविद'। इस ऐप से आप अपने विंडोज ऑपरेटिंग डेस्‍कटॉप सिस्‍टम को पूरी तरह से सुरक्षित बना सकते हैं। इसके लिए https://cdac.in/appsamvid लिंक पर क्‍लिक करके ऐप को डाउनलोड करें।

    4 . यहां आपको एक ऐप और मिलेगा। ये होगा 'एम-कवच' ऐप। ये ऐप वाई-फाई, ब्‍लूटूथ, मोबाइल डिवाइस की चोरी जैसे अटैक से आपके ट्रांजेक्‍शन को पूरी तरह से सुरक्षित रखेगा। इसके लिए https://cdac.in/mkavach लिंक पर क्‍लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करें।

    5 . आप अगर एचटीएमएल और जावा स्‍क्रिप्‍ट के अटैक से बचना चाहते हैं तो वेब ब्राउजर जेएसगार्ड ऐप को डाउनलोड करें। इसके लिए https://addons.mozilla.org/en-US/firefox/addon/browser-jsguard/ लिंक पर क्‍लिक करके ऐप को डाउनलोड करें। 

    यह भी पढ़ें, 

    नोकिया वापस ले आया 3310 एक नए अवतार में, 10 गुना अधिक है बैटरी लाइफ, जाने क्या है नया

    ZTE ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 5जी स्मार्टफोन, 4जी सर्विस से 10 गुना होगा बेहतर

    ये हैं टॉप बेस्ट स्मार्टफोन्स, बैटरी समेत शानदार हैं अन्य स्पेसिफिकेशन्स, कीमत 8000 रुपये से भी कम