एयरटेल ने ओला से की साझेदारी, यूजर्स को पेमेंट करने के लिए मिलेंगे ज्यादा विकल्प
इसके तहत कंपनी एयरटेल पेमेंट बैंक को ओला एप से इंटीग्रेट किया जाएगा, जिससे यूजर्स को पेमेंट करने के लिए ज्यादा विकल्प मिल सके
नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए कैब एग्रीगेटर ओला से साझेदारी की है। इसके तहत कंपनी एयरटेल पेमेंट बैंक को ओला एप से इंटीग्रेट किया जाएगा, जिससे यूजर्स को पेमेंट करने के लिए ज्यादा विकल्प मिलेंगे। कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा, “MyAirtel एप के अंतर्गत ओला मनी को इंटीग्रेट किया गया है जिसके जरिए यूजर्स यात्री ओला की पेमेंट कर पाएंगे। वहीं, एयरटेल की वेबसाइट से एयरटेल प्री-पेड/डीटीएच/ब्रॉडबैंड के लिए ओला मनी के जरिए पेमेंट किया जा सकेगा।
भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल वित्तल ने कहा, “भारत के डिजिटल ईकोसिस्टम के विकास में तेजी लाने के लिए हम लगातार प्रोडक्ट्स और साझेदारी में सुधार कर रहे हैं। यूजर्स के डिजिटल अनुभव को बढ़ाने के लिए हम ओला के साझेदारी कर काफी खुश हैं। एयरटेल के रिटेल नेटवर्क और विभिन्न बिजनेस के लिए विश्व स्तरीय कनेक्टिविटी समाधान से ओला को फायदा होगा”।
विकास पर बात करते हुए ओला के को-फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, “हम हमेशा ही यूजर्स और ड्राइवर पार्टनर्स के मोबिलिटी अनुभव को बढ़ाने पर फोकस करते हैं। यह ऐसी पहली साझेदारी है जिससे ग्राहकों को फायदा होगा साथ ही उन्हें अलग-अलग तरह के ऑफर्स भी दिए जाएंगे”।
कैब सर्विस कंपनियां यूजर्स के लिए कोई न कोई नई सर्विस लॉन्च कर रही हैं। इससे पहले उबर ने घर-घर तक खाना पहुंचाने के लिए एक नई सर्विस UberEATS लॉन्च की थी। इसके लिए कंपनी ने 200 रेस्तरां के साथ साझेदारी की है। हालांकि, यह सेवा सिर्फ मुंबई में ही शुरु की गई है। UberEATS इंडिया के प्रमुख भाविक राठौड़ ने कहा, “भारत में UberEATS शुरू करना हमारी वैश्विक विस्तार रणनीति की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके तहत मुंबई पहला शहर है जहां हम खाना पहुंचाने के क्षेत्र में उतर रहे हैं”। साथ ही यह भी कहा कि जल्द ही इस सर्विस को कई और शहरों में लॉन्च किया जाएगा, जिनमें दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता आदि शामिल हैं। हालांकि, कंपनी ने नए बिजनेस में किए गये निवेश के बारे में भी फिलहाल कुछ नहीं बताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।