Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन Old video Games के साथ लौट जाएं अपने बचपन में, इस तरह खेल सकते हैं अपने एंड्रायड स्मार्टफोन्स पर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 06 May 2017 11:00 AM (IST)

    हम आपको कुछ ऐसे एंड्रायड गेम्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है

    इन Old video Games के साथ लौट जाएं अपने बचपन में, इस तरह खेल सकते हैं अपने एंड्रायड स्मार्टफोन्स पर

    नई दिल्ली। बचपन में आपने कई गेम्स खेलें होंगे। अगर इंडोर गेम्स की बात करें तो वीडियो गेम सभी का फेवरेट रहा होगा। मारियो, कॉन्ट्रा, स्ट्रीट फाइटर समेत कई अन्य गेम्स आप लोगों को काफी पसंद होंगे। इनके अलावा R-Type या अनेदर वर्ल्ड जैसे गेम्स भी यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि इन गेम्स को आप अपने स्मार्टफोन पर खेल अपनी बचपन की यादें ताजा कर सकते हैं? आज हम आपको कुछ ऐसे एंड्रायड गेम्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इनमें से कुछ गेम्स फ्री हैं और कुछ के लिए 100 रुपये का शुल्क अदा करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1- R-Type:

    यह एक बड़ा आर्केड गेम है। इसमें 3 अलग-अलग कंट्रोल दिए गए हैं, जिसके जरिए यूजर्स लेवल पार कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स नए हथियार, पावर-अप और अटैचमेंट में अपग्रेड भी कर सकते हैं।



    2- Another World:

    इस गेम को साल 1991 में एक दर्जन से ज्यादा प्लेटफॉर्म्स पर पेश किया गया था। इस गेम के जरिए यूजर्स वास्तविक ग्राफिक्स से एचडी ग्राफिक्स में स्विच कर सकते हैं। यह गेम MOGA और MOGA Pro कंट्रोलर को सपोर्ट करता है।

    3- Worms 4:

    इस गेम को टीम17 ने साल 1995 में लॉन्च किया था। इसके एंड्रायड वर्जन में नए हथियार, 80 सिंगल प्लेयर मिशन, डेली चैलेंज और कई फीचर्स दिए गए हैं। इस गेम को फेसबुक से भी कनेक्ट किया जा सकता है।

    4- Alien breed:

    इस क्लासिक गेम को टीम17 ने साल 1991 में बनाया था। इस गेम को अब एंड्रायड के मुताबिक दोबारा बनाया गया है। इसमें क्लासिक और इनहैन्स मोड समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।

    5- Dizzy- Prince of the Yolkfolk:

    इसे डीएनए डायनेमिक्स ने बनाया था। यह काफी लोकप्रिय गेम है। इस गेम को खेलकर यूजर्स को काफी बेहतर अनुभव मिलेगा।

    यह भी पढ़ें:

    फेसबुक मैसेंजर में आया इंस्टेंट गेमिंग फीचर, 120 करोड़ यूजर कर सकेंगे इस्तेमाल

    अब उबर करेगा घर घर में फूड डिलीवरी, शुरु की UberEATS सर्विस

    इस एप के जरिये महज 2 घंटे में घर बैठे मिलेगी एक्टिवेटेड सिम