Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शरारती तत्वों ने मंदिर में घुसकर तोड़ी संत की मूर्ति, हालात तनावपूर्ण

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 13 Sep 2017 06:59 PM (IST)

    स्वर्ण धाम माता राणी मंदिर में कुछ शरारती तत्वों ने संत की प्रतिमा को खंडित कर दिया। इससे इलाके में तनावपूर्ण हालात हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है ...और पढ़ें

    शरारती तत्वों ने मंदिर में घुसकर तोड़ी संत की मूर्ति, हालात तनावपूर्ण

    जेएनएन, तरनतारन। अटारी-कपूरथला मार्ग पर स्थित कस्बा ख्वासपुर में शरारती तत्वों ने मंगलवार की रात स्वर्ण धाम माता राणी मंदिर में घुस कर संत की मूर्ति खंडित कर दी। आरोपी मूर्ति का सिर व हाथ साथ ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में तनाव के हालत पैदा हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वर्ण धाम माता राणी मंदिर के प्रबंधों को देखने के लिए कमेटी बनाई गई है। इसके अध्यक्ष रजिंदर कुमार हैं। यह कमेटी 21 जून को संत सूरज प्रकाश की मूर्ति लाई थी। इसका रमन कुमार, रवि कुमार और उनकी बुआ प्रभा शर्मा पत्नी कुलदीप शर्मा निवासी फतेहाबाद ने विरोध किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच धारा 107-50 का मामला दर्ज कर लिया।

    यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में बोले कैप्टन, ऑपरेशन ब्लू स्टार के लिए इंदिरा को किया था रोकने का प्रयास

    इस दौरान प्रभा शर्मा ने खंडूर साहिब की अदालत में मंदिर कमेटी के खिलाफ केस दायर कर अदालत से स्टे ले लिया। उक्त स्टे 12 सितंबर मंगलवार को खारिज हो गया। गत रात मंदिर में कुछ लोग दाखिल हुए और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के कनेक्शन काट संत सूरज प्रकाश की मूर्ति को खंडित कर दिया। उक्त लोगों ने मूर्ति का सिर व हाथ तोड़ दिया और उसे साथ लेते गए।

    एसएसपी दर्शन सिंह मान ने बताया कि मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रजिंदर कुमार के बयान पर पुलिस ने रमन कुमार, रवि कुमार व प्रभा शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: ब्लू व्हेल गेम से बच्चों को बचाएगी सरकार, हर जिले में बनेगी विशेष टीम