ब्लू व्हेल गेम से बच्चों को बचाएगी सरकार, हर जिले में बनेगी विशेष टीम
ब्लू व्हेल गेम के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार ने हाईकोर्ट के निर्देश पर बच्चों को बचाने के लिए कदम उठाया है। इसके तहत हर जिले में विशेष टीम काम करे ...और पढ़ें
गुरदासपुर, [सुनील थानेवालिया]। पंजाब के विभिन्न इलाकों में ब्लू व्हेल चैलेंज गेम के जंजाल में फंसे बच्चों के मामले आने के बाद पंजाब सरकार समेत प्रशासन सतर्क हो गया है। बीती शाम पंजाब सरकार ने राज्य सरकार ने सभी डिप्टी कमिश्नर्स को पत्र जारी कर इस संबंधी कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के तहत प्रत्येक सब डिवीजन में एसडीएम के नेतृत्व में 6 सदस्य टीम गठित की जाएगी।
यह टीम सभी सरकारी व निजी स्कूलों में जाकर बच्चों की चेकिंग करवाएगी और उनमें जागरूकता पैदा करेगी। इस टीम में एसडीएम के अलावा पुलिस विभाग का प्रतिनिधि, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का प्रतिनिधि, सीनियर मेडिकल अधिकारी, बीडीपीओ व नगर कौंसिल के ईओ शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के मामले में नया मोड़, नवजात से मैच नहीं हुआ आरोपी का डीएनए
बता दें कि विश्व भर में ब्लू व्हेल से प्रभावित होकर सैकड़ों युवक-युवतियां मौत के मुंह में जा चुके हैं। उसको देखते हुए वकील हितेश कपिलेश ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। इस जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोट के जस्टिस एक मित्तल व जस्टिस अमित रावल ने पंजाब व हरियाणा सरकार को 20 सितंबर तक जवाब देने को कहा है। उसी के बाद सरकार ने पत्र जारी कर यह कदम उठाया है।
जागरूक करने के लिए टीमों का गठन किया : डीसी
गुरदासपुर के डीसी गुरलवलीन सिंह ने पुष्टि कर बताया कि आम जनता व स्कूली छात्राओं को जागरूक करने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने कहा, पंजाब सरकार को किसानों की परवाह नहीं

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।