Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवंत मान ने अब बुजुर्गों के बारे में दिया विवादित बयान

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2016 11:20 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्‍होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बुजुर्गों केा आहत कर देने वाला बयान दे दिया।

    जेएनएन , संगरूर। आम आदमी पार्टी के नेता व सांसद भगवंत मान ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार वह कांग्रेस पर निशाना साधने के चक्कर में बुजुर्गों के प्रति असंवेदनशील बयान बयान दे गए। उन्हाेंने कहा, कांग्रेस की हालत 80 साल के बुजुर्ग जैसी हो चुकी है, जो खाट पर पड़ा अपनी मौत इंतजार रहा होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह बुधवार को धूरी विधानसभा हलके के गांव मुल्लोवाल, सुनाम हलके के गांव लोंगोवाल व दिड़बा के गांव कोहरियां में जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। मान ने कहा कि सत्ताधारी अकाली भाजपा गठजोड़ व कांग्रेस परिवारवाद में फंसी पड़ी है। इनके नेता सिर्फ अपने परिवारों और रिश्तेदारों का फिक्र करते हैं। उन्हें आम लोगों की कोई चिंता नहीं, जबकि पंजाब के लोग आर्थिक तंगी के कारण खुदकशी करने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

    पढ़ें : पंजाब: 'आप'को तगड़ा झटका, जोनल इंचार्ज सहित 86 ने छोड़ी पार्टी

    उन्होंने अकाली दल पर भी हमला किया। उन्हाेंने कहा कि जगह-जगह टोल लगाकर लोगों को सरेआम लूटा जा रहा है और सत्ताधारी पार्टी अकाली दल के नेता भी मोटी कमाई कर रहे हैं। पंजाब में 'आप' की सरकार बनने पर इनको बंद किया जाएगा।

    पढ़ें : 'आप' के एक और नेता के विवादित बोल, खैहरा के साधु-संतों पर बयान से बवाल

    उन्होंने कहा कि पंजाब में रैलियों में शामिल हो रही भीड़ से साफ हो चुका है कि लोग 2017 में बादल और कांग्रेस पर झाड़ू फेर कर 'आप' की सरकार बनाएंगे। इस मौके पर हलका धूरी से आप उम्मीदवार जस्सी सेखों, सुनाम से उम्मीदवार अमन अरोड़ा, दिड़बा से उम्मीदवार एडवोकेट हरपाल चीमा उपस्थित थे।