Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं की चोटी और युवकों के बाल कटने से दहशत, पंजाब में सामने आए 42 मामले

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 08 Aug 2017 11:38 AM (IST)

    हरियाणा और एनसीआर के बाद पंजाब में महिलाओं की चोटी कटने के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस के लिए ये मामले बड़ी चुनौती बने हुए है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    महिलाओं की चोटी और युवकों के बाल कटने से दहशत, पंजाब में सामने आए 42 मामले

    जेएनएन, जालंधर। पंजाब में महिलाओं की चोटियां कटने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। सोमवार को 12 महिलाओं की चोटियां कटने की घटनाएं सामने आई। जबकि तीन सिख युवकों के बाल भी काटे गए। बठिंडा में सर्वाधिक 6, मुक्तसर में 3, फिरोजपुर, फरीदकोट व बरनाला में एक-एक मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा, तरनतारन व बरनाला में तीन सिख युवकों के बाल काटे के मामले सामने आए। पुलिस के लिए इन मामलों को सुलझाना बड़ी चुनौती बन गया है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस अभी तक इन मामलों को शरारत व अफवाह ही मानकर चल रही है।

    यह भी पढ़ें: IAS बेटी से छेड़छाड़ के मामले पर बोले कैप्टन, आरोपियों पर कानून के तहत हो कार्रवाई

    बठिंडा में नथाना क्षेत्र के गांव लहरा बेगा में एक सिख युवक के दो दिनों में दो बार सिर के बाल कट गए। देवदर्शन सिंह (26) ने बताया कि ऐसा कब हुआ उसे पता नहीं चला। बरनाला के गांव संधु कलां में सोमवार को अज्ञात बाइक सवार एक सिख बच्चे के बाल काट कर फरार हो गए। तरनतारन के गांव पंडोरी गोला में 8वीं कक्षा के सिख छात्र दिलबाग ने भी ऐसी ही शिकायत दी है।

    बठिंडा के रामपुरा फूल, मौड़ और गोनियना में महिलाओं ने चोटी कटने की शिकायत दी है। फिरोजपुर के गांव किली में वाली 14 वर्षीय छात्रा सलमा, फरीदकोट की डोबर बस्ती के निवासी एक नाबालिग लड़की की चोटी भी काट दी गई। उधर, संगरूर के गांव नागरा निवासी आठवीं कक्षा के छात्र ने रविवार रात खुद ही अपने बाल काटकर अफवाह फैला दी। मामला पुलिस के पास पहुंचा, तो बच्चे ने सच कुबूल लिया।

    यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर बहन ने दिया छोटे भाई को जीवनदान, किडनी देकर बचाई जान

    तर्कशील सोसायटी करेगी घटनाओं की जांच

    तर्कशील सोसायटी तरनतारन की बैठक में पदाधिकारियों मुखविंदर सिंह चोहला साहिब, नङ्क्षरदर सिंह शेखचक्क, रजवंत सिंह बागडिय़ा, सुखविंदर सिंह खारा, तरसेम सिंह आदि ने कहा कि लोगों को किसी भ्रम में नहीं पडऩा चाहिए। बाल काटने की घटनाओं को लेकर सोसायटी  विभिन्न पहलुओं पर जांच करेगी।