IAS बेटी से छेड़छाड़ के मामले पर बोले कैप्टन, आरोपियों पर कानून के तहत हो कार्रवाई
आइएएस बेटी से छेड़छाड़ के हाईप्रोफाइल मामले की सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि पुलिस को बिना किसी दबाव के कानून के तहत कार्रव ...और पढ़ें

जेएनएन, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को हरियाणा भाजपा अध्यक्ष के बेटे द्वारा चंडीगढ़ में एक लड़की से छेड़छाड़ की कथित घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि आरोपों को कम करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जाना चाहिए।
नई दिल्ली में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि लड़की ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उसे अपहरण करने का प्रयास किया गया है, इसलिए कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसी घटनाओं को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने लड़की द्वारा दिखाए गए साहस की प्रशंसा की।
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर बहन ने दिया छोटे भाई को जीवनदान, किडनी देकर बचाई जान
चंडीगढ़ पुलिस के दावे पर एक सवाल के जवाब में कथित तौर पर छेड़छाड़ की घटना की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं थी, क्योंकि कैमरे कार्य नहीं कर रहे थे। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा तो क्या हुआ कि फुटेज उपलब्ध नहीं है। लड़की ने अपना बयान दिया है और पुलिस को इस पर काम करना चाहिए। बता दें कि आइएएस बेटी से छेड़छाड़ का मामले में हलचल तेज है। सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है। जबकि पीएमओ ने भी इसकी रिपोर्ट मांगी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।