Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRO ने रावी नदी पर पुल बना पाक सीमा से सटे गांव कसोवाल को भारत से जोड़ा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 23 Apr 2020 11:34 AM (IST)

    बीआरओ ने पाकिस्तान सीमा से सटे गांव कसोवाल के लोगों की समस्या का अंत कर दिया है। उसने पुल निर्माण कर गांव भारत से जोड़ा।

    Hero Image
    BRO ने रावी नदी पर पुल बना पाक सीमा से सटे गांव कसोवाल को भारत से जोड़ा

    जेएनएन, जालंधर। सीमा सड़क संगठन (BRO) ने गुरदासपुर जिले में रावी नदी पर 484 मीटर लंबा स्थायी पुल का निर्माण कर गुरदासपुर के पाक सीमा से सटे गांव कसोवाल को हमेशा के लिए भारत सेे जोड़ दिया है। यह पुल अपने लक्ष्य से बहुत पहले पूरा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगभग 35 वर्ग किलोमीटर का यह क्षेत्र अब तक सीमित भार क्षमता वाले एक पैंटून पुल से जुड़ा था। मानसून के दौरान इसे हटाना पड़ता था, जिससे इस क्षेत्र का संपर्क पंजाब सहित देश के अन्य हिस्सों से कट जाता था। इस हिस्से को सभी तरह के मौसम में देश के अन्य हिस्सों के जोडऩे के लिए क्लास-70 स्थायी पुल की आवश्यकता थी, जिसे BRO ने पूरा किया।

    इस पुल का निर्माण प्रोजेक्ट चेतक के 49 बॉर्डर रोड्स टास्क फोर्स ने किया। एप्रोच को छोड़कर 17.89 करोड़ रुपये की लागत वाले इस पुल में 30.25-मीटर लंबाई के 16 सैल हैं। BRO ने वैसाखी के लिए कसोवाल पुल खोलने की योजना बनाई थी, ताकि किसान अपनी फसल को आराम से मंडी तक पहुंचा सकें। पुल का ज्यादातर काम 15 मार्च को पूरा हो गया था। कुछ काम बाकी था। लॉकडाउन के कारण 23 मार्च को काम बंद हो जाने पर सुरक्षात्मक कार्यों का निर्माण कार्य चल रहा था।

    BRO के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने कहा कि BRO की टीमों ने कोविड-19 से जुड़ी सभी सावधानियों को अपनाते हुए काम पूरा किया है। इसे सोमवार को खोला गया। अब किसान आसानी से अपनी फसल ट्रैक्टर से मंडी तक पहुंचा सकेंगे।

    यह भी पढ़ेंPGI कोविड-19 मरीजों पर कुष्ठ रोग की दवा का करेगा इस्तेमाल, क्लीनिक ट्रायल को मंजूरी

    यह भी पढ़ें: युवती से बोला- चमत्कारी धागा दूंगा चल मेरा साथ, घर ले जाकर 10 दिन तक करता रहा दुष्कर्म

    यह भी पढ़ें: PM मोदी ने वयोवृद्ध नेता को फोन कर पूछा- कैसे हैं आप, फिर चला बातचीत का सिलसिला

    यह भी पढ़ें: मां ने नौ माह गर्भ में रखा, पिता ने दो लाख रुपये में कर दिया नवजात बच्चे का सौदा