Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां ने नौ माह गर्भ में रखा, पिता ने दो लाख रुपये में कर दिया नवजात बच्चे का सौदा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 23 Apr 2020 07:24 AM (IST)

    फाजिल्का में पिता नवजन्मेे बच्चे का सौदा कर रहा था। पुलिस को भनक लगी तो पिता व सौदेबाजों को हिरासत में ले लिया।

    मां ने नौ माह गर्भ में रखा, पिता ने दो लाख रुपये में कर दिया नवजात बच्चे का सौदा

    जलालाबाद [फाजिल्का]। मां ने जिस बच्चे को नौ माह अपने गर्भ में रखा, जब वह पैदा हुआ तो पिता दो लाख रुपये में उसका सौदा कर दिया। पिता ने पांच दिन के नवजात बच्चे का सौदा करने के लिए शहर के ड्रीमा विला पैलेस पहुंचा था। वहां खरीदार भी मौजूद थे। अभी उनके बीच बच्चे को लेकर सौदेबाजी हो ही रही थी कि पुलिस पहुंच गई और दो महिलाओं सहित पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। आरोपितों से 1 लाख 80 हजार की नकदी भी बरामद हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर थाना प्रभारी अमरिंद्र सिंह ने बताया कि एसएसपी हरजीत सिंह के निर्देशों अनुसार कर्फ्यू के दौरान लगातार गश्त की जा रही है। बुधवार को गश्त के दौरान एएसआइ दीपिका रानी को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव आरियांवाला निवासी कुलवंत सिंह व बलविंद्र कौर में बच्चा बेचने को लेकर बातचीत चल रही है। उन्होंने बताया कि कुलवंत सिंह अपने साले बब्बू के साथ 5 दिन के नवजन्मे बच्चे को बेचने के लिए ड्रीम विला के पास मौजूद हैं।

    पुलिस ने सूचना पर रेड की तो श्री मुक्तसर साहिब निवासी बलविंद्र कौर ज्ञान कौर व चरनजीत सिंह को बच्चे सहित काबू किया। डीएसपी जसपाल सिंह ने बताया कि कुलवंत सिंह मजदूरी करता है, जिसके घर पहले एक बेटा व एक बेटी है। पैसो की मजबूरी के चलते उसने बच्चे का 2 लाख रुपये में सौदा बलविंद्र कौर के साथ किया। पुलिस ने सौदे के तहत लिए गए एक लाख रुपये कुलवंत सिंह से और 80 हजार रूपये बलविंद्र कौर से बरामद कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि अदालत में पेश करने के बाद बच्चे को मां के सुुपुर्द कर दिया गया है, जबकि बाकी लोगों को जेल में भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें : भारतीय डॉक्टरों की UK में कोरोना के खिलाफ जंग, हौसला देख विदेशी भी दंग

    यह भी पढ़ें : केवल प्यार व देखभाल की दलील के आधार पर नहीं दी जा सकती बच्चे की कस्टडी : हाई कोर्ट

    यह भी पढ़ें: फोन व ट्वीट पर पुलिस आपके द्वार, घर पर केक लाकर कहा- Happy Birthday

    यह भी पढ़ें: पंजाब में वित्तीय संकट, शराब ठेके खोलने की इजाजत दे केंद्र, कैप्टन ने 3000 करोड़ अंतरिम मुआवजा भी मांगा