Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक घर में घुसी नशे में धुत्त अनजान युवती और फिर जो हुआ सबने देखा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2016 07:46 PM (IST)

    होशियारपुर में एक घर में एक नशे में धुत्त युवती घुस गई और जमकर हंगामा मचाया।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, होशियारपुर। शहर के अजीत नगर इलाके में वीरवार सुबह लगभग सात बजे नशे में धुत्त एक युवती एक घर में घुस गई। यहां उसने जमकर हंगामा किया। युवती ने घर में मौजूद अकेली महिला से हाथापाई भी करने की कोशिश की। जैसे तैसे लोगों ने युवती को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सुबह सुदेश कुमारी घर में अकेली थी, उसके पति सैर पर गए थे। इस दौरान एक अनजान युवती उनके घर में घुस गई। अभी महिला कुछ समझ पाती कि लड़की कौन है वह फ्रिज की तरफ गई और आम निकालकर खाने लगी। जब सुदेश कुमारी ने इसका विरोध किया तो युवती उसे मारने के लिए दौड़ी।

    इसके बाद वह छत पर चढ़ गई और सीढिय़ों का दरवाजा ऊपर से बंद कर लिया। घबराकर उसने शोर मचाया। पड़ोसियों ने किसी तरह से छत पर चढ़कर युवती को घेरा। लोगों को वह मारने दौड़ रही थी। तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। इस बीच लोगों ने युवती को बांध दिया। लाख पूछने पर उसने अपना नाम नहीं बता सकी। वह कुछ बोलती नहीं थी। जब कोई उसके पास जाता था तो वह मारने के लिए दौड़ती थी।

    पढ़ें : लड़की को दोस्त के साथ कमरे में बंद कर करवाया दुष्कर्म, खुद देते रहे पहरा

    बिना महिला मुलाजिम के ही पहुंची पुलिस

    लोगों ने घर की छत पर युवती को डेढ़ घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान थाना सदर को कई बार फोन किया, लेकिन मुंशी थाने में गाड़ी न होने का रोना रोकर पल्ला झाड़ लेता था। बार-बार फोन करने के बाद थाना सदर के मुलािजम प्राइवेट कार से सवा आठ बजे के करीब पहुंचे भी तो बिना महिला मुलाजिम के। पुरुष मुलाजिमों ने हाथ बांध युवती को बड़ी मुश्किल से कार में बिठाकर थाने ले गए।

    कई घंटों को बाद किया युवती को भर्ती

    थाना सदर पुलिस यह भली भांति जानती थी की कि युवती नशे की हालत में है। उसके सिर में चोट भी लगी है। बावजूद इसके पांच घंटे थाने में रखकर बाद दोपहर एक बजे के करीब उसे सरकारी अस्पताल होशियारपुर में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक युवती ने नशा किया हुआ था, इसीलिए उसकी हालत सामान्य नहीं थी। देर सायं तक उसकी हालत में कोई सुधार नहीं आया था।

    पढ़ें: गैंगरेप मामला : गिरफ्तार तीन आरोपी अदालत में पेश, अब होगा डीएनए टेस्ट

    तरह-तरह के बयान देती रही युवती

    नशे में धुत्त युवती कभी अपना नाम सुमन तो कभी सुनीता बताती रही। थोड़ी देर बाद अपना नाम मनिंदर कौर पुत्री रजिंदर सिंह बद्धन बताने लगी। वह कहने लगी की कि वह नवांशहर के मीरपुट जट्टा हाईस्कूल में साइंस टीचर है। नवांशहर में पंडोरा मोहल्ले में पीजी में रहती है। माता-पिता के बारे में बताया कि वह चंडीगढ़ के हाउस नंबर 10, नीयर कमला मार्केट सेक्टर 55 में रहते हैं। उसके पिता की पाल नाम से जनरल स्टोर है। बीच-बीच में वह यह भी कहती की कि उसके साथ रेप की कोशिश हुई है। किसने किया तो चुप। होशियारपुर कैसे पहुंची तो भी चुप्पी साध लेती। कुलमिलाकर उसकी हालात सामान्य नहीं है। अब पुलिस इस इंतजार में है कि युवती के सामान्य होने पर वह जो बयान देगी, उसके आधार पर अगली कारर्वाई होगी। पुलिस की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।



    युवती अभी बयान देने की स्थिति में नहीं

    डीएसपी सिटी समीर वर्मा ने कहा कि युवती नशे की हालत में है। इसीलिए वह सही जानकारी नहीं दे पा रही है। सरकारी अस्पताल होशियारपुर में उसे महिला मुलाजिमों की देखरेख में इलाज करवाया जा रहा है। हालत ठीक होने पर जो भी बयान देगी, उसके आधार पर कार्रवाई होगी। जब उनसे पूछा गया की कि मौके पर महिला मुलाजिम नहीं गई तो उन्होंने कहा कि महिला मुलाजिम को मौके पर जाने को कहा गया था। वह इसकी जांच करेंगे, ऐसा क्यों हुआ।

    युवती ने नशीला पदार्थ का सेवन किया : डॉ. जसविंदर

    सरकारी अस्पताल होशियारपुर के फोरेसिंक एक्सपर्ट डॉ. जसविंदर सिंह ने कहा कि युवती किसी नशीले पदार्थ का सेवन किया है। उसका ब्लड सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने पर मालूम पड़ेगा कि उसने कौन सा नशा लिया और उसकी मात्रा क्या थी।

    पढ़ें : महिला ने भरे दफ्तर में की पति की पिटाई, फिर की खुदकुशी की कोशिश