Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्‍वाइंट अकाउंट से पैसे निकाले तो महिला ने भरे दफ्तर में कर दी पति की पिटाई

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jul 2016 09:49 AM (IST)

    यहां एलआईसी आफिस में एक महिला ने अपने पति की जमकर पिटाई कर दी अौर फिर खुद को बाथरूम में बंद कर आत्‍महत्‍या की कोश्‍ािश की। पलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे बाथरूम से बाहर निकाला।

    Hero Image

    जालंधर,[वेब डेस्क]। शहर के सर्किट हाउस के पास स्थित एलआइसी कार्यालय में उस समय हंगामा हो गया जब एक महिला अचानक चीखने-चिल्लाने लगी। उसने वहां मौजूद अपने पति को पीटना श्ाुरू कर दिया। पति को बुरी तरह पीटने केे बाद उसने खुद को दफ्तर के बाथरूम में खुद को बंद कर आत्महत्या की कोशिश की। दाेनों एलआइसी एजेंट हैं। पुलिस ने महिला को बाथरूम का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि उनके बीच पिछले कुछ समय से घरेलू झगड़ा चल रहा था। शहर के रंजीत नगर की शमा विष्ट और उसका पति दुर्गा सिंह विष्ट एलआईसी एजेंट हैं। उनका घरेलू विवाद बुधवार को इतना बढ़ गया कि शमा पति के पीछे-पीछे एलआइसी कार्यालय पहुंच गई।

    पढ़ें : मॉडल्स की सेमी न्यूड फोटो मंगा ब्लैकमेल करता था पंजाबी एक्टर, मिली जमानत

    कार्यालय पहुंचने पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हाे गया। देखते-देखते दोनों के बीच गाली गलौज शुरू हो गई आैर अचानक महिला ने पति काे पीटना शुरू कर दिया। लोगों ने बीच-बचाव की कोश्ािश की, लेकिन महिला नहीं रुकी। इसके बाद उसने अपने आप को दफ्तर के बाथरूम में बंद कर लिया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगी।

    पढ़ें : अकेली पाकर घर में घुसा शादीशुदा युवक, छात्रा को बनाया हवस का शिकार

    इसी बीच पुलिस काे घटना की सूचना दी गई। मौके पर पुलिस की टीम वहां पहुंच गई। लोगों और पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद पुलिस ने बाथरूम का दरवाजा ताेड़कर महिला को बाहर निकाला। इसके बाद उसे पुलिस अपने साथ बारादरी थाने ले गई। वहां उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस उसके पति को भी थाने ले गई। महिला पति पर अपने ज्वाइंट बैंक अकाउंट से सारी जमा राशि निकालने का आराेप लगा रही है।