लड़की को दोस्त के साथ कमरे में बंद कर करवाया दुष्कर्म, खुद देते रहे पहरा
एक दोस्त ने अपनी ही दोस्त की अस्मत लूट ली, जबकि उसके दो दोस्त कमरा बंद कर पहरा देते रहे।

जेएनएन, लुधियाना। लड़की को घर में अकेली देखकर उसके तीन दोस्त घर पहुंचे। इनमें एक दोस्त लड़की भी थी। पहले तो सभी हंसी खुशी बातचीत कर रहे थे। इसी बीच, दो दोस्तों जिसमें एक लड़की भी थी ने अपने एक दोस्त राहुल के साथ लड़की को कमरे में बंद कर दिया और खुद पहरा देने लगे। अंदर गया दोस्त लड़की से दुष्कर्म करता रहा। वह चिल्लाती रही, लेकिन बाहर बैठी सहेली व उसके दोस्त को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। घटना गत दिवस की है।
इसी दौरान अचानक लड़की के पिता घर पहुंच गए। उसे जब इस हरकत का पता पिता को चला तो उन्होंने उन्हें डांटना डपटना शुरू कर दिया। इस पर आरोपियों ने उसके पिता पर ही हमला कर दिया। मारपीट में वह घायल हो गए। आरोपी बाद में धमकियां देते हुए फरार हो गए। पुलिस आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर चार की पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच अधिकारी गोबिंद प्रसाद ने बताया कि पीडि़ता ने बताया कि राहुल ने उससे दुष्कर्म किया, सादव व इशिका पहरा देते रहे। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।