Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार पाक आतंकियों के पंजाब में घुसने की सूचना से हड़कंप, अलर्ट

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jun 2017 09:51 AM (IST)

    पंजाब के गुरदासपुर जिले के बमियाल सेक्‍टर से चार पाकिस्‍तानी आतंकियों के पंजाब में घुसने की सूचना है। इससे हड़कंप मच गया है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

    चार पाक आतंकियों के पंजाब में घुसने की सूचना से हड़कंप, अलर्ट

    जेएनएन, गुरदासपुर। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ सटे बमियाल सेक्टर में एक बार फिर चार पाकिस्तानी आतंकियों की ओर से भारत में घुसपैठ करने की खबर से खुफिया एजेंसियां, पंजाब पुलिस व बीएसएफ हाई अलर्ट पर हैैं। भारतीय खुफिया एजेंसियों को यह भी सूचना मिली है कि आईएसआई घुसपैठ कर चुके आतंकियों को हथियार मुहैया करवाने की फिराक में हैं, ताकि किसी आंतकी वारदात को अंजाम दिया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि ये चारों आंतकी बमियाल बार्डर की तरफ से पंजाब में दाखिल होकर जिला गुरदासपुर व पठानकोट में किसी बड़ी आंतकी घटना को अंजाम दे सकते हैं। जिन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई हथियार मुहैया करवाने के मंसूबे रखती है।

    यह भी पढ़ें: हिम्‍मत हो तो 14 साल की शैली जैसी, खाई में गिरी बस तो बचाई 60 की जान

    एजेंसियों से मिले इस अपडेट के बाद पुलिस, बीएसएफ व सेना पूरी तरह से अलर्ट हो गए हैं और सर्च अभियान शुरु कर दिया गया है।  हर आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मामले संबंधी संपर्क करने पर डीएसपी सिटी एडी सिंह ने चार आतंकियों के पंजाब में दाखिल होने की सूचना पर अलर्ट की पुष्टि की। उन्‍होंने बताया कि पूरे पंजाब में ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस नाकेबंदी कर जांच कर रही है। इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

    पहले भी इसी रास्ते से दाखिल हुए थे आंतकी

    27 जुलाई 2015 को दीनानगर थाने में हुए आंतकी हमले और 2 जनवरी 2016 को पठानकोट के एयरबेस स्टेशन पर हुए बड़े आंतकी हमलों के दौरान भी पाकिस्तानी आंतकवादी बमियाल सेक्टर के रास्ते से ही पंजाब में दाखिल हुए थे। यही कारण है कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस अपडेट को काफी गंभीरता के साथ लिया जा रहा है और सुरक्षा में कोई भी कमी नहीं छोड़ी जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: कैप्टन के आदेश हवा, तहसीलदार ने कर दी किसान की जमीन नीलाम