Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैप्टन के आदेश हवा, तहसीलदार ने कर दी किसान की जमीन नीलाम

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jun 2017 03:41 PM (IST)

    मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के आदेश के बावजूद बठिंडा के तलवंडी साबो में एक किसान की जमीन नीलाम करने का मामला सामने आया है।

    कैप्टन के आदेश हवा, तहसीलदार ने कर दी किसान की जमीन नीलाम

    बठिंडा, [गुरप्रेम लहरी]। मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह और पंजाब सरकार ने राज्‍य में किसानों की जमीन की नीलामी पर पाबंदी लगा दी गई है। लेकिन, राजस्व विभाग के अधिकारियों को या तो इसकी जानकारी नहीं है अथवा उनको इसकी परवाह नहीं है। जिले की तलवंडी साबो तहसील में तहसीलदार ने एक किसान की जमीन नीलाम कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि गांव चट्टेवाला के किसान बूटा सिंह की जमीन तलवंडी साबो के तहसीलदार ने नीलाम कर दी। बूटा सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को उनके गांव में तहसीलदार रामा मंडी के आढ़तिया को लेकर आए और मेरी जमीन की नीलामी कर दी। नीलामी से पहले मुझे कोई नोटिस भी जारी नहीं किया गया।

    यह भी पढ़ें: गरीबी से तंग युवक ने पांच भाई-बहनों की हत्‍या कर खुदकुशी की

    बूटा सिंह ने बताया कि उसको तो यह भी पता नहीं था कि उनकी कितनी जमीन की नीलामी की जा रही है और न ही उनको देनदारी के बारे में ही कोई सूचना थी। उन्होंने बताया कि जब वह मंगलवार को हलका पटवारी के पास गए तो उन्होंने बताया कि उन पर 8.33 लाख की देनदारी है और उनकी नौ कनाल जमीन की नीलामी की गई है। उनको तो नीलाम की गई जमीन के बारे में भी पता नहीं था।

    नीलामी के बाद बूटा सिंह भारतीय किसान यूनियन (सिद्धुपुर) के नेता योद्धा सिंह से मिले और पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद किसान नेता योद्धा सिंह तहसीलदार के पास बूटा सि‍ंह को लेकर गए। योद्धा सिंह का कहना है कि तहसीलदार ने उनकी कोई बात नहीं सुनी।

    यह भी पढ़ें: हिम्‍मत हो तो 14 साल की शैली जैसी, खाई में गिरी बस तो बचाई 60 की जान

    बठिंडा के जिला उपायुक्‍त दीपर्वा लाकड़ा से कहा कि उनको ऐसे किसी मामल की जानकारी नहीं है। बाद में उन्होंने तलवंडी साबो के तहसीलदार से बात करने के बाद पुष्टि की, नीलामी हुई है, लेकिन अभी इस मामले का पूरा पता नहीं है। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।

    भारतीय किसान यूनियन सिद्धुपुर के प्रेस सचिव रेशम सिंह ने कहा कि वे एक दो दिन में यूनियन की बैठक होगी और इस नीलामी के खिलाफ प्रदर्शन करने के बारे में निर्णय किया जाएगा।