अवैध रेत खनन में शामिल नेताओं के नाम सार्वजनिक हों: फूलका
आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर अवैध रेत खनन में शामिल अकाली नेताओं के नाम सार्वजनिक करने की मांग की है।
जेएनएन, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के विधायक दल के नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट एचएस फूलका व अमन अरोड़ा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मांग की है कि वह अवैध रेत खनन में शामिल अकाली नेताओं के नाम सार्वजनिक करें।
उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि विधानसभा में कैप्टन ने खुद ही इस बारे में बयान दिया था कि उनके पास अवैध रेत खनन में शामिल अकाली नेताओं के नाम की लिस्ट है। जब अकाली व भाजपा के विधायक विधानसभा में 16 जून को हंगामा कर रहे थे, तो कैप्टन ने उसी लिस्ट की धमकी देकर अकालियों को चुप बैठाया था।
फूलका व अरोड़ा ने कहा कि जिस प्रकार कैप्टन की धमकी के बाद अकाली विधायक चुपचाप विधानसभा में बैठ गए थे, उससे जाहिर है कि कैप्टन ने जो कहा था वह सही था। इसलिए कैप्टन को अवैध रेत खनन में शामिल अकाली नेताओं के नामों का खुलासा करना चाहिए। क्योंकि अगर कैप्टन को मालूम है कि कौन-कौन से अकाली नेता अवैध रेत खनन के कारोबार से जुड़े थे, तो उनके खिलाफ कारवाई क्यों नहीं की जा रही है।
यह भी पढ़ें: नशे की तस्करी मामले में एसएसपी से पांच घंटे पूछताछ, STF ने कसा शिकंजा
अंदरखाते मिले होने का आरोप
दोनों नेताओं ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस व अकाली अंदरखाते मिले हुए हैं। यही वजह है कि कैप्टन उनके नाम जानने के बाद भी उनके खिलाफ कारवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शुगर मिलों में पावर प्लांटों को लेकर किए गए 915 करोड़ रुपये के घोटाले में भी कांग्रेस सरकार अकाली नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि कांग्रेस के प्रवक्ता घोटाले के आरोप लगा रहे हैं। इससे जाहिर है कि अकाली और कांग्रेसी मिलकर फ्रेंडली मैच खेल रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।