Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवजोत सिद्धू के अंदाज से अकाली परेशान, सुखबीर को ले रहे निशाने पर

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 16 Jun 2017 09:07 PM (IST)

    कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब विधानसभा में अकालियों पर जमकर बरस रहे हैं। वह सुखबीर बादल को खास तौर पर निशाने पर ले रहे हैं।

    नवजोत सिद्धू के अंदाज से अकाली परेशान, सुखबीर को ले रहे निशाने पर

    चंडीगढ़, [कैलाश नाथ]! विधान सभा का बजट सत्र जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा हैं स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के बीच तल्खी भी बढ़ती जा रहा है। सिद्धू अपने ही नाटकीय अंदाज में अकाली दल पर कटाक्ष कर रहे हैं तो अकाली दल को समझ नहीं आ रहा कि सिद्धू को कैसे काउंटर करें। वहीं, सिद्धू पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल पर कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट सत्र के तीसरे दिन भी सिद्धू और अकाली दल आमने-सामने नजर आए। पूर्व उप मुख्यमंत्री द्वारा हरिके पत्तन में पानी में बस चलाने को लेकर सिद्धू ने सुखबीर बादल को आड़े हाथों ले लिया और जम कर कटाक्ष किए। यही नहीं सिद्धू ने बादल परिवार के ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को लेकर भी अकाली दल पर जम कर हमला बोला।

    सिद्धू ने 'सुखबीर चले गए हालैंड और वहां से पानी में चलने वाली बस ले आए। पानी नहीं था तो हरिके पत्तन में पानी छोड़ा। इससे पांच हजार एकड़ में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई। पानी में बस चली मात्र दस दिन।

    यह भी पढ़ें: मोबाइल से बात करने पर डांटा तो नहर में कूदीं दो बहनें, एक की मौत

    सिद्धू यहीं नहीं रुके अपने नाटकीय अंदाज में कहा 'बस चलानी थी तो पीआरटीसी की चलाते, जिसे 350 करोड़ रुपये के घाटे पर ला दिया।' सिद्धू ने बादलों की ट्रांसपोर्ट देखने वाले मैनेजर लक्खी का भी नाम सदन में ले डाला। उन्होंने कहा लक्खी बसों का टाइम टेबल सैट करता था।

    सिद्धू जिस समय व्यंगात्मक अंदाज में जवाब दे रहे थे, उनके सामने वेल में मौजूद अकाली विधायक उतनी ही तेजी से नारेबाजी कर रहे थे। ताकि सिद्धू आवाज दब जाए। लेकिन, सिद्धू उतनी ही तेजी से अपनी बात को बोल रहे थे। अकाली विधायक किसानों का कर्ज माफी और कुर्की रोकने को लेकर वेल में डटे हुए थे।

    यह भी पढ़ें: भगवंत मान की तरह खैहरा भी फंसे, विस की वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाला

    सिद्धू का अंदाज अकालियों की परेशानी बढ़ा रहा था। अकालियाें की नारेबाजी पर सिद्धू ने कहा, 'चोर मचाए शोर। इस पर अकाली और उग्र हो गए। स्थिति तो यह बन गई कि अकाली दल के विधायकों की गर्मी देख कर मार्शलों को मानवीय श्रृंखला बनानी पड़ी। चूंकि सिद्धू मुख्यमंत्री के बगल वाली सीट पर बैठते हैं। इसलिए मार्शलों ने एहतियात के रूप में यह कदम उठाया।

    यह भी पढ़ें: धार्मिक स्थल के निकट चल रहा था देहव्यापार, छह महिलाएं व तीन पुरुष काबू

    बहरहाल अकाली सिद्धू के कटाक्ष का काउंटर नहीं ढूंढ पा रहे हैं। वीरवार को भी अकाली इस बात को लेकर अड़ गए थे कि सिद्धू ने अपशब्द कहे हैं, जबकि स्पीकर ने स्पष्ट किया था कि कोई अपशब्द नहीं किया गया था। शुक्रवार को भी सदन में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल उपस्थित नहीं थे।

    यह भी पढ़ें: सास, ससुर और प‍ति ने महिला पर एेसा ढ़ाया कहर कि जान कर कांप जाएंगे आप


    सिद्धू आज लेंगे हरिके पर्यटन केंद्र का जायजा

    सिद्धू ने पंजाब विधान सभा सत्र के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरिके वन्य जीव पनाहगाह को पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने और बादल सरकार द्वारा चलाई गई पानी वाली बस के प्रोजेक्ट की समीक्षा लेने के लिए वह 17 जून को हरिके पत्तन जायेंगे। वह अपने साथ इस क्षेत्र से संबंधित चार विधायकों परमिंदर सिंह पिंकी (फिरोजपुर), हरमिंदर सिंह गिल (पट्टी), सुखपाल सिंह भूल्लर (खेमकरण) एवं कुलबीर सिंह जीरा (जीरा) को साथ लेकर जाएंगे।  संबंधित क्षेत्र के विधायकों के परामर्श से इस क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के तौर पर विकसित किया जाएगा।