Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवंत मान की तरह खैहरा भी फंसे, विस की वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाला

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 16 Jun 2017 06:30 PM (IST)

    आप विधायक सुखपाल खैहरा ने आज विधानसभा की वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया। इससे वह सदन की मर्यादा के हनन के आरोप में फंस गए। उनको पूूरे बजट सत्र के लिए सस्‍पेंड कर दिया गया।

    भगवंत मान की तरह खैहरा भी फंसे, विस की वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाला

    जेएनएन, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ विधायक सुखपाल खैहरा ने सांसद और पार्टी प्रधान भगवंत मान जैसी गलती ही शुक्रवार को कर दी। उन्‍होंने विधानसभा की मोबाइल पर वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाल दी। इस बारे में विधानसभा स्‍पीकर काे जानकारी मिली तो उन्‍हें सदन की मर्यादा के हनन के आरोप में पूरे बजट सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया। इससे पहले वीरवार को सिमरजीत बैंस को सस्‍पेंड किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍पीकर ने पूरे बजट सत्र के लिए विधानसभा से किया निलंबित

    शुक्रवार को विधानसभा में काफी हंगामा हुआ। आरोप है कि इसी दाैर भुलत्‍थ से आम आदमी पार्टी के विधायक सुखपाल खैहरा ने अपने मोबाइल फोन से विधानसभा की वीडियो बना लिया और फेस‍बुक पर पोस्‍ट कर दिया। सदन में इस बारे में पता चला तो हंगामा हो गया।

    यह भी पढ़ें: अजायब सिंह भट्टी बने पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर

    विधानसभा परिसर में अपलाेड की गई वीडियो देखते आप विधायक।

    स्पीकर से खैहरा को नेम करते हुए उनका मोबाइल फोन जब्त करने के लिए कहा। इससे पहले आप विधायकों ने मोबाइल गायब कर दिया। इस पर सदन में हंगामा मच गया। सत्‍ता पक्ष के विधायकों ने इसे सदन की मर्यादा का उल्‍लंघन करार दिया। इसके बाद स्‍पीकर ने सुखपाल खैहरा को सदन से पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर कर दिया। इसके बाद अाप विधायक और उनके सहयोगी विधायक बलविंदर सिंह बैंस नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

    यह भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा में भारी हंगामा, धक्‍कामुक्‍की और वाकआउट

    विधानसभा से नारेबाजी करते हुए बाहर जाते अाप विधायक व बलविंदर बैंस।

    बता दें कि सांसद भगवंत मान भी लाेकसभा में मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने में फंस चुके हैं। विधानसभा परिसर में विधायक अपने मोबाइल फोनोंं पर वीडियो देखते नजर आए।

    यह भी पढ़ें: राजधानी व शताब्दी एक्सप्रेस में खाना लेने की बाध्यता खत्म, घट जाएगा किराया