Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीवी पर बुरी नजर के शक में युवक का गुप्‍तांग काट डाला

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jan 2016 03:04 PM (IST)

    बठिंडा के गांव अकलिया कलां में एक व्‍यक्ति ने अपने दो साथियों की मदद से पकड़ कर एक युवक का गुप्‍तांग काट डाला। उसे शक था कि युवक उसकी पत्‍नी पर गलत नीयत रखता था और उसे प्रेमजाल में फंसाना चाहता है। युवक की हालत नाजुक है।

    संवाद सहयाेगी, बठिंडा। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर बुरी नजर रखने के शक में एक युवक का गुप्तांग काट डाला। वह उसे बहाने से सुनसान जगह पर ले गया अौर अपने दो दोस्तों की मदद से तेजधार हथियार से उसका गुप्तांग काट दिया। युवक को फरीदकोट अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उसकी हालत नाजुक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना जिले के गांव अकलियां कलां में हुई। गांव के सर्बजीत को शक था कि गांव का ही युवक गुरनेक सिंह उसकी बीवी पर बुरी नजर रखता है। उसको लगता था कि युवक को उसकी बीवी से एकतरफा मोहब्बत है और वह उस पर डोरे डाल रहा है।

    पढ़ें : महिला ने शारीरिक संबंध बनाने से मना किया तो उसके बेटे को मार डाला

    पुलिस के अनुसार, सर्बजीत इसी कारण गुरनेक सिंह से रंजिश रखता था। उसे शक था कि गुरनेक उसकी बीवी को अपने प्रेम जाल में फंसाना चाहता है। वह एक दो-बार गुरनेक को इस बात को लेकर धमका भी चुका था और उसे ताकीद कर चुका था कि वह उसकी पत्नी के आसपास न फटके।

    गुरनेक सिंह ने इस बात को हल्के में लिया आैर यह उसकी बड़ी भूल साबित हुई। बताया जाता है कि एक गांव में रहने के कारण गुरनेक की सर्बजीत की पत्नी से बातचीत हो जाती थी। इस कारण उसका शक बढ़ता ही जा रहा था। इसके बाद उसने गुरनेक को सबक सिखाने की ठान ली।

    पढ़ें : कार की टक्कर से 20 फीट हवा में उड़ा बाइक सवार, स्कूल के अंदर गिरा

    सर्बजीत ने इसके लिए अपने एक दोस्त के साथ मिलकर साजिश रची। अकलिया कलां में हीरहने वाले सर्बजीत के दोस्त हरप्रीत सिंह ने गुरनेक को बहाने से बुलाया अौर झांसा देेकर गांव के बाहर सुनसान जगह की अोर ले गया। जैसे ही वे अकलिया के ड्रेन पुल के पास पहुंचे तो सर्बजीत सिंह अपने एक अन्य साथी के साथ पहले से ही तेजधार हथियार के साथ वहा छिपा बैठा था।

    पढ़ें : पत्नी रूठ कर मायके चली गई तो पति ने कर ली खुदकुशी

    वहां पहुचते तीनों ने मिलकर गुरनेक सिंह को काबू कर लिया। युवक ने उनसे बड़ी मिन्नत की और छोेड़ देने को कहा। उसने कहा कि उसका सर्बजीत पत्नी से कोई लेना-देना नहीं और वह उस पर बुरी नजर नहीं रखता है, लेकिन गुस्से में आगबबूला सर्बजीत ने उसकी एक नहीं सुनी।

    सर्बजीत ने उस पर तेजधार हथियार के वार कर दिया। उसने उसका गुप्तांग काट डाला। गुरनेक का कहना है कि इसके बाद तीनों ने उसके पर्स में रखे तीस हजार रुपये व दो सोने की मुंदिरयां छीन ली। तीनों उसे वहीं लहूलुहान अवस्था में छोड़ कर फरार हो गए।

    बाद में गुरनेक के परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो वे वहां पहुंचे और उसे फरीदकोट मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है थाना नेहिया वाला में तैनात एएसआइ हरगोबिंद सिंह ने बताया कि गुरनेक के बयान के आधार पर सर्बजीत सिंह, हरप्रीत सिंह व उनके एक अन्य साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।