शादी करवाने के लिए महिला को किया अगवा, जानिए फिर क्या हुआ
अमृतसर के रमदास में कुछ लोगों ने एक महिला को दूसरी शादी कराने के लिए अगवा कर लिया, लेकिन दूल्हे ने उसे नापसंद कर दिया। आरोपियों ने महिला को छोड़ दिया, पर उसके दो बच्चों को ले गए।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। एक महिला की जबरन शादी कराने के लिए उसके दो बच्चों सहित अपहरण्ा कर लिया, लेकिन दूल्हे को वह पसंद नहीं आई। इसके बाद आरोपियों ने महिला को तो छोड़ दिया, लेकिन उसके आइ साल और आठ माह के दोनों बच्चों को ले गए। पुलिस को शक है कि आरोपी महिला को बेचने ले गए थे और सौदा न होने पर उसे छाेड दिया।
 घटना जिले के रमदास की है। रमदास थाना प्रभारी हरजीत सिंह ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है। 
 डेरा बाबा नानक के मौलवी गांव निवासी बलविंदर सिंह के बयान पर पुलिस ने वार्ड तीन निवासी सुरिंदर सिंह, उसकी पत्नी मंजीत कौर और उनके बेटे मनिंदरजीत सिंह के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है।
पढ़ें : दीनानगर पर फिर आतंकी हमले की साजिश, लश्कर ने दी धमकी
बलविंदर ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी आरोपियों के घर में पिछले कुछ महीनों से काम कर रही थी। उनके आठ साल का बेटा बाज सिंह और आठ महीने का फतेह सिंह हैं। 2 जुलाई को पत्नी की तबीयत खराब थी। वह बच्चों को लेकर डाक्टर के पास गई लेकिन नहीं लौटी।
पढ़ें : अाठवीं की छात्रा को अगवा कर चार युवक दो दिनों तक करते रहे सामूहिक दुष्कर्म
बलविंदर ने बताया कि जब वे देर शाम तक घर नहीं लौटे तो रात को उन्होंने पत्नी व बच्चों को तलाशना शुरू किया। वह पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराने जाने ही वाला था कि बस अड्डे के पास उसे पत्नी जख्मी हालत में मिली। उसके साथ बच्चे नहीं थे।
पढ़ें : रुठे प्रेमी काे मनाने तांत्रिक के पास पहुंची युवती, उसने कर दिया यह काम
पत्नी ने उसे बताया कि सुरिंदर सिंह, उसकी पत्नी मंजीत कौर और मनिंदरजीत सिंह उसे बच्चों समेत अपहरण कर ले गए थे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। महिला ने बताया कि उसे किसी व्यक्ति को दिखाया गया, ताकि वह उसकी शादी दूसरी जगह पर जबरदस्ती करा सकें, लेकिन उस व्यक्ति ने मना कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसे छोड़ दिया और बच्चों को ले गए।
इसके बाद बलविंदर ने पुलिस काे शिकायत की। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और बच्चों को ढ़ूढने की कोश्ािश की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।