दीनानगर पर फिर आतंकी हमले की साजिश, लश्कर ने दी धमकी
गुरुदासपुर के दीनानगर पर फिर से आतंकी हमले का खतरा है। लश्कर के नाम से मिले एक पत्र में दीनानगर पर फिर आतंकी हमले की धमकी दी है।

जेएनएन, दीनानगर (गुरुदासपुर)। पाकिस्तानी अातंकी की संगठन लश्कर-ए-तोएबा ने एक बार फिर दीनानगर को दहलाने और आतंकी हमले की धमकी दी है। यहां मंगलवार को एक मंदिर में लश्कर-ए-तोएबा के नाम से एक पत्र मिला है। इसमें दीनानगर पर फिर से हमले की धमकी दी गई है। इसमें धमकी दी गई है कि यह हमला पिछले आतंकी हमले से बड़ा होगा और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाया जाएगा। पत्र में शहर के कुछ हिस्से को नक्शे से इंगित भी किया गया है। इसके बाद क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
मंदिर में मिला पत्र, सर्वाजनिक स्थानों को निशाना बनाने करी धमकी
दीनानगर थाने पर 27 जुलाई, 2015 को आतंकवादी हमला हुआ था। इसके बाद 3 जुलाई, 2016 को दीनानगर के गांव कोठे लोहगढ़ के खेतों से पाकिस्तानी गुब्बारे मिले थे। दीनानगर के एक मंदिर के पुजारी को मिले इस पत्र में पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तोएबा द्वारा दीनानगर को फिर से दहलाने की धमकी दी गई है। इस पत्र से सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है। हालांकि, पुलिस प्रशासन इसे किसी शरारती तत्व की करतूत बता रहा है।
पढ़ें : दीनानगर के पास खेतों में मिला 'I Love Pakistan' लिखा गुब्बारा
एक वर्ष पहले बड़े आतंकवादी हमले की मार झेल चुके दीनानगर क्षेत्र में लगातार घटी इन दो घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि हिंदी में लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि अब हमला पिछले आतंकी हमले से भी बड़ा होगा, जिसमें सार्वजनिक स्थलों को निशाना बनाया जाएगा।
पढ़ें : दीनानगर में आतंकियों के हथियार व विस्फोटक बरामद
पत्र में कहा गया है कि इस कार्य को अंजाम देने के लिए 2 जुलाई को सीमा पार से जेहादी भारतीय क्षेत्र में पहुंच चुके हैं। यह पत्र दीनानगर के वार्ड नंबर 15 के एक मंदिर के गेट के नजदीक पुजारी को मिला। पुजारी ने लोगों के साथ बात की और वार्ड पार्षद अजय कुमार को पत्र दे दिया। पार्षद ने पत्र दीनानगर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने चौकसी बढ़ाई
गत दिनों सीमा पार पाकिस्तानी क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने के उपरांत खुफिया एजेंसियों द्वारा जारी किए गए अलर्ट के दौरान दीनानगर क्षेत्र में पहले पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने और अब धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिस नाकों की संख्या बढ़ाने के अलावा रात्रि गश्त टीमों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। क्षेत्र में पूरी चौकसी रखी जा रही है।
किसी की शरारत, पुलिस कर रही है जांच : पुलिस
सहायक पुलिस कप्तान सुरिंदर लांबा ने इस बारे में पूछने पर बताया कि लोगों में दहशत पैदा करने के लिए किसी ने यह शरारत की है, फिर भी पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
पत्र के पिछले हिस्से में बना है नक्शा
दीनानगर में लश्कर के नाम से मिले पत्र के पिछले हिस्से में एक नक्शा बना हुआ है। इसमें शहर के तारागढ़ मोड़, रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक बना हुआ है। समझा जाता है कि इन जगहों को आतंकी हमले का निशाने बनाने का संकेत दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।