Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीनानगर में आतंकियों के हथियार व विस्‍फोटक बरामद

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jul 2015 04:26 PM (IST)

    गुरदासपुर के दीनानगर थाना परिसर में हुए आतंकी हमले के बाद मंगलवार को खोजबीन का दौर चला। मुठभेड़ स्‍थल से बिना चले विस्‍फोटक व हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए। इन्‍ह‍ें मोहाली से आए बम निरोधक दस्‍ते व विशेषज्ञाें ने नष्‍ट किया।

    Hero Image

    गुरदासपुर। जिले के दीनानगर थाना परिसर में सोमवार को हुए आतंकी हमले के बाद आज खोजबीन का दौर चला। मुठभेड़ स्थल से बिना चले विस्फोटक व हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए। इन्हें मोहाली से आए बम निरोधक दस्ते व विशेषज्ञाें ने नष्ट किया। इससे हुए तेज धमाकेे से क्षेत्र के लोग सहम गए। वे कोई और आतंकी हमला समझ भयभीत हो गए। इससे थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियार ले जाता पुलिसकर्मी।

    पुलिस ने बताया कि थाने से कई हैंड ग्रेनेड, एक राकेट लांचार और करीब 18 एके 47 राइफल बरामद हुआ। पुलिस अभी जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार अभी आसपास के क्षेत्र में भी हथियार व विस्फोटकाें की तलाश की जा रही है। हथियारों को नष्ट करते समय वहां आग लग गई जिसे आनन-फानन में बुझाया गया।