Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीनानगर के पास खेतों में मिला 'I Love Pakistan' लिखा गुब्बारा

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Sun, 03 Jul 2016 09:21 PM (IST)

    यहां दीनानगर के पास खेत से पाकिस्तान का झंडा बना और अंग्रेजी भाषा में आई लव यूू पाकिस्तान लिखा गुब्बारा मिला है। सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं।

    Hero Image

    दीनानगर [जेएनएन] । यहां दीनानगर के नजदीक गांव कोठे लोहगढ़ के खेतों में एक गुब्बारा मिलने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। गुब्बारे पर पाकिस्तान का झंडा बना है और अंग्रेजी भाषा में आई लव यू पाकिस्तान लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान बलजिन्द्र सिंह ने बताया कि सुबह जब वह खेतों में चारा काटने गया तो उसेे ये गुब्बारा दिखाई दिया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। एसएचओ कुलविन्द्र सिंह पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और खेत के आस-पास भी छानबीन की।

    पढ़ें : पंजाब का शहीद सरबजीत केंद्र के रिकार्ड में तस्कर

    गुब्बारा मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी हरकत में आई गई हैं। वे इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि गुब्बारा कहां से आया। क्या यह गुब्बारा सीमापार से उड़कर आया है या फिर यह किसी की करतूत है।

    उल्लेखनीय है कि पिछले साल इसी महीने दीनानगर में आतंकी हमला हुआ था। इसी के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां इस बार काफी सक्रिय हैं। वहीं, सहायक पुलिस कप्तान सुरिन्दर लांबा का कहना है कि उन्होंने गुब्बारे के मामले की जांच शुरू कर दी है और पुलिस मामले से जुड़े प्रत्येक पहलू की गंभीरता से जांच करेगी।

    अपराध से संबंधित पंजाब की अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें