Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूठे प्रेमी को मनाने पहुंची तांत्रिक के पास, उसने कर दिया यह काम

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jul 2016 06:51 PM (IST)

    रूठे प्रेमी को मनाने के लिए तांत्रिक से मिलने गई .युवती को तांत्रिक ने अपने मोहपाश में फंसा उससे दुष्कर्म कर लिया। तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    जेएनएन, लुधियाना। जमालपुर निवासी 19 वर्षीय युवती को एक युवक से प्रेम हो गया। कुछ दिन दोनों में ठीकठाक बातचीत रही, लेकिन अचानक प्रेमी किसी बात पर रूठ गया। युवती ने उसे मनाने के कई प्रयास किए, लेकिन वह नहीं माना। इस बीच, अचानक युवती ने टीवी पर किसी तांत्रिक का विज्ञापन देखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज्ञापन देखकर युवती ने भारतनगर चौक स्थित तांत्रिक की शरण में जाने का मन बनाया। वीरवार दोपहर वह घर से दस हजार रुपये चुराकर तांत्रिक के पास पहुंच गई। तांत्रिक ने उससे चार हजार रुपये लिए और उसे दोपहर बाद आने को कहा। तांत्रिक के बताए समय पर युवती वहां पहुंच गई। तांत्रिक ने अपने दफ्तर में रिसेप्शन पर एक युवती को बैठाया था, जबकि वहां पानी पिलाने के लिए भी एक कर्मचारी भी रखा था।

    ये भी पढ़ें : चाची के प्यार में अंधे भतीजे ने कर दिया चाचा का सिर कलम

    तांत्रिक उसे दफ्तर के पीछे बने एक कमरे में ले गया, जहां बिस्तर लगा हुआ था। वहां उसने पहले उससे मीठी-मीठी बातें की। बातों ही बातों में वह कई बार उसको छूता रहा। युवती को लगा कि यह तंत्र क्रिया का ही हिस्सा है। धीरे-धीरे उसने पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया। वह सम्मोहित होने लगी। वह अपनी सुध बुध खो बैठी।

    इसी दौरान युवती को उसने पूरी तरह अपने बस में कर लिया और फिर वह उसके शरीर से खेलता रहा। युवती बेसुध पड़ी रही। युवती जब तक संभलती तब तक तांत्रिक उससे दुष्कर्म कर चुका था। युवती को जब पता चला कि उसके साथ तो दुष्कर्म हुआ है तो उसने वहां से बाहर निकलने के बाद अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में युवती के परिजन वहां पहुंच गए।

    ये भी पढ़ें : मंगेतर बोला, तेरे दोस्त से हैं संबंध जाकर जहर खा ले

    परिजनों ने इसकी सूचना थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को भी दी। मौके पर पुलिस पहुंची और तांत्रिक को हिरासत में लेकर पीडि़त युवती के बयानों पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    एडिशनल एसएचओ पवन कुमार ने बताया कि आरोपी तांत्रिक रिजवान मलिक उात्त्र प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और यहां आरती सिनेमा के पास किराये के मकान पर रहता है। भारत नगर चौक स्थित ईएसआइ अस्पताल के ठीक सामने तीसरी मंजिल पर उसका दफ्तर है।

    पंजाब क्राइम की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें