Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बातचीत रद होने पर संयुक्त राष्ट्र पहुंचा पाकिस्तान

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Thu, 27 Aug 2015 04:52 PM (IST)

    पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को भारत के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की बातचीत अंतिम समय में रद होने की जानकारी दी। कश्मीर मुद्दे और नियंत्रण रेखा की मौजूदा स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय संस्था का विश्वास हासिल करने के मकसद से वह संयुक्त राष्ट्र पहुंचा।

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को भारत के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की बातचीत अंतिम समय में रद होने की जानकारी दी। कश्मीर मुद्दे और नियंत्रण रेखा की मौजूदा स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय संस्था का विश्वास हासिल करने के मकसद से वह संयुक्त राष्ट्र पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखबार डान के मुताबिक, एनएसए स्तर की बातचीत रद होने के तुरंत बाद संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी को संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व से संपर्क करने का निर्देश दिया गया। उसने भारत द्वारा बातचीत को खारिज किए जाने के बारे में अंतरराष्ट्रीय संस्था से चर्चा करने को कहा गया। लोधी ने संयुक्त राष्ट्र उप महासचिव जेन एलियासन को सोमवार को बताया कि भारत ने दोनों देशों के एनएसए स्तर की बातचीत के लिए शर्तें रखी थीं और इसके कारण बैठक रद हो गई। एलियासन को बताया गया कि उफा में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के बीच सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए बनी सहमति से भारत पीछे हट गया।

    यह भी पढ़े- भारत-पाक वार्ता पर केंद्र सरकार का रुख सही : रामगोपाल

    लोधी ने संयुक्त राष्ट्र उप महासचिव को यह भी बताया कि भारत द्वारा कश्मीरी अलगाववादियों को बातचीत के लिए नहीं बुलाने की शर्त रखने के बाद पाकिस्तान ने अपने एनएसए सरताज अजीज को भारत नहीं भेजने का फैसला किया। लोधी ने कश्मीरियों को कश्मीर मुद्दे का हिस्सा बताया और कहा कि इसके हल के लिए उन्हें बातचीत में शामिल करना जरूरी है।

    भारत-पाक वार्ता में आतंकवाद अहम एजेंडाः फारूक

    लोधी और एलियासन की बैठक के बाद मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भारत-पाक एनएसए स्तर की बातचीत रद होने पर अफसोस जताया। उन्होंने दोनों देशों से बातचीत के जरिये अपने मतभेद दूर करने को कहा।

    भारत-पाक वार्ता : सेना की धुन पर नाच रहे नवाज शरीफ