Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाक वार्ता पर केंद्र सरकार का रुख सही : रामगोपाल

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 23 Aug 2015 09:58 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच होने वाली बैठक के रद होने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने केंद्र सरकार के रुख को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हुर्रियत नेताओं से मिलने और कश्मीर मुद्दे की जिद के आगे केंद्र

    लखनऊ। भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच होने वाली बैठक के रद होने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने केंद्र सरकार के रुख को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हुर्रियत नेताओं से मिलने और कश्मीर मुद्दे की जिद के आगे केंद्र सरकार का न झुकना अच्छा निर्णय रहा। वार्ता और दूसरी तरफ हमला, दोनों बातें नहीं हो सकतीं। दाउद इब्राहिम के पाकिस्तान में ठिकाने के सवाल पर कहा कि सरकार हर छह महीने बाद सुबूत मिलने की बात करती है, लेकिन कार्रवाई आज तक नहीं की गई। बाद में यह भी कह दिया कि पाकिस्तान पर सीधे हमला तो नहीं किया जा सकता है। एटा आए सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि संविधान के अंतर्गत सभी को अपने मनपसंद स्कूल में पढऩे का अधिकार है। उच्च न्यायालय के निर्णय पर सहमति जताते हुए रामगोपाल ने कहा कि उन्होंने सैद्धांतिक तौर पर निर्णय पर सहमति जताई थी। सभी को समान शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए, लेकिन यह भी ध्यान रखना होगा कि संविधान की मूल भावना को ठेस न पहुंचे। इस निर्णय से वे आंशिक रूप से सहमत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें