Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवाज बताएं उन्हें फेक अकाउंट बनवाने की क्या जरूरत पड़ी: इमरान खान

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 16 Apr 2016 07:29 PM (IST)

    पनामा पेपर लीक मामले में आज इरामन खाने पीएम से पूछा है कि वह बताएं कि उन्हें झ़ठा अकाउंट खुलवाने की क्या जरूरत पड़ी थी।

    लंदन। पनामा पेपर लीक मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का नाम आने के बाद से उनके ऊपर विरोधियों का तीखा प्रहार बदस्तूर जारी है। इसी मसले पर आज क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने भी नवाज शरीफ के ऊपर जबरदस्त हमला बोला। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने एक सभा के दौरान कहा कि पनामा पेपर लीक मामले में नाम आने के बाद भला नवाज शरीफ दूसरे नेताओं को अपनी संपत्ति का खुलासा करने की बात कैसे कह सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पाक पीएम पर सवाल दागते हुए यह भी पूछा कि वह बताएं कि उन्हें ऐसी क्या जरूरत थी जिसके चलते उन्होंने झूठा अकांउट खोला। इमरान ने नवाज पर निशाना साधते हुए कहा कि मियां साहब ने आज तक भी इस बारे में अपनी कोई सफाई देनी जरूरी नहीं समझी है। गौरतलब है कि इस मामले में दुनियाभर की कई बड़ी राजनैतिक हस्तियों के नाम सामने आए हैं। इसमे पाक पीएम के अलावा रूस के राष्ट्रपति का नाम भी शामिल है।

    पाकिस्तान में छोटू गैंग के खात्मे के लिए उतरी सेना

    पाक टेक्स्ट बुक से हटेंगी भारत-पाक के संबंध में लिखी विवादित बातें

    हालांकि उन्होंने इसकी खबरें आने के साथ ही इसका खंडन भी कर दिया था। वहीं इस मामले में भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन का भी नाम सामने आया है। आज ही लंदन में इस मामले को लेकर पाक पीएम नवाज शरीफ से लोगों ने इस्तीफे की मांग भी कर डाली है।

    पढ़ें: पाकिस्तान में दहेज और आतिशबाजी वाली शादियों पर रोक

    पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी का अजीब फरमान, लड़की-लड़की साथ दिखे तो लगेगा जुर्माना