Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी का अजीब फरमान, लड़की-लड़की साथ दिखे तो लगेगा जुर्माना

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 15 Apr 2016 10:58 PM (IST)

    आज जहां लोग रूढिवादी संकीर्ण मानसिकता को छोड़कर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं और लड़का-लड़की में भेदभाव मिटता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी ने अजीबो-गरीब फरमाना सुनाया है।

    स्वात, इस्लामाबाद। आज जहां लोग रूढिवादी संकीर्ण मानसिकता को छोड़कर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं और लड़का-लड़की में भेदभाव मिटता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी ने अजीबो-गरीब फरमाना सुनाया है। यूनिवर्सिटी की तरफ से ये आदेश दिया गया है कि अगर कोई लड़का किसी लड़की के साथ दिखता है, बातें करते हुए तो या फिर साथ में पाया जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये पूरा वाकया है पाकिस्तान के स्वात यूनिवर्सिटी का। यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से नोटिस लगाकर ये कहा गया है कि इस यूनिवर्सिटी में किसी भी लड़का और लड़की को कैंपस के अंदर या बाहर साथ बैठने और चलने की इजाजत नहीं है। अगर कोई लड़का या लड़की साथ में चलते हुए या फिर बैठे हुए पाए गए तो उनके खिलाफ 50 रूपये से लेकर 5 हजार तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में दहेज और आतिशबाजी वाली शादियों पर रोक

    नोटिस में आगे कहा गया है कि उसके बाद उन छात्रों के माता-पिता के साथ इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर इस बारे में उन्हें बताया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner