आइएस जिहादियों पर पहली बार अमेरिकी हवाई हमला
अमेरिका ने इस्लामी जिहादियों के खिलाफ अपने अभियान के दायरे को बढ़ाते हुए इराकी बलों के समर्थन में पहली बार बगदाद के समीप आतंकवादियों पर बमबारी की।
बगदाद। अमेरिका ने इस्लामी जिहादियों के खिलाफ अपने अभियान के दायरे को बढ़ाते हुए इराकी बलों के समर्थन में पहली बार बगदाद के समीप आतंकवादियों पर बमबारी की।
अमेरिकी हवाई हमला बगदाद से 25 किमी दूर सद्र अल-युसूफियाह में आइएस लड़ाकों के खिलाफ किया गया। इसके पहले वैश्विक राजनयिकों ने इराक की लड़ाई में मदद की प्रतिबद्धता जताई और करीब एक सप्ताह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आइएस के खिलाफ कठोर युद्ध शुरू करने का आदेश दिया था। एक बयान में अमेरिकी मध्य कमान ने कहा, 'इराक में अमेरिकी सैन्य बलों ने आतंकवादियों [आइएस] पर हमला जारी रखा है। इराकी सुरक्षा बलों के समर्थन में सिंजार और दक्षिण पश्चिम बगदाद में रविवार और सोमवार को दो हवाई हमले किए गए।' इसमें बताया गया, 'अपने लोगों की रक्षा और मानवीय अभियान के लक्ष्यों [आइएस] को निशाना बनाने के दायरे को बढ़ाने के बाद पहली बार दक्षिण पश्चिम बगदाद में हवाई हमला किया गया।'
बगदाद में एक ठिकाना नष्ट
इन हवाई हमलों में सिंजार के समीप आइएस के छह वाहनों और दक्षिण पश्चिम बगदाद में एक ठिकाने को नष्ट कर दिया गया। इसे मिलाकर इराक में अमेरिकी हवाई हमले की संख्या 162 हो गई है।
इराक ने स्वागत किया
इराकी सुरक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल कासिम अट्टा ने मंगलवार को अमेरिका की विस्तृत कार्रवाई का स्वागत किया। उन्होंने कहा, 'अमेरिका ने सद्र अल-युसूफियाह में एक दुश्मन के खिलाफ महत्वपूर्ण हवाई हमले को अंजाम दिया।'
जंगी विमान को मार गिराया
आइएस लड़ाकों ने मंगलवार को हवाई हमला कर रहे सीरिया के एक जंगी जहाज को मार गिराया। सीरिया के राका में उनका मजबूत गढ़ है। इस इलाके पर गत जुलाई से जारी बमबारी में पहली बार लड़ाकों ने एक विमान को मार गिराया। एक मानवाधिकार निगरानी समूह ने कहा कि आइएस लड़ाकों ने एक सैन्य विमान पर हमला किया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।