Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवाओं को आकर्षित कर रही है आइएस की क्रूरता

    By Edited By:
    Updated: Sun, 31 Aug 2014 04:36 PM (IST)

    इराक और सीरिया में कुछ मुस्लिम युवा जिहादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) की तरफ इसकी क्रूरता के कारण आकर्षित हो रहे हैं। जर्मनी की घरेलू खुफिया एजेंसी प्रमुख के अनुसार युवाओं को आइएस आतंकी संगठन अलकायदा से ज्यादा वास्तविक लगता है। बीएफवी खुफिया एजेंसी के प्रमुख हेंस जार्ज मैसन ने कहा, आइएस ने सीरिया और इराक में अब तक ज

    बर्लिन। इराक और सीरिया में कुछ मुस्लिम युवा जिहादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) की तरफ इसकी क्रूरता के कारण आकर्षित हो रहे हैं। जर्मनी की घरेलू खुफिया एजेंसी प्रमुख के अनुसार युवाओं को आइएस आतंकी संगठन अलकायदा से ज्यादा वास्तविक लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएफवी खुफिया एजेंसी के प्रमुख हेंस जार्ज मैसन ने कहा, आइएस ने सीरिया और इराक में अब तक जो बढ़त हासिल की है या युवा जिहादियों को केंद्र में रखकर जो भी गतिविधियां चलाई जा रही हैं उनमें बड़ा संबंध देखा जा रहा है। उन्होंने कहा, आइएस की क्रूरता और कंट्टरता मुस्लिम युवाओं को आकर्षित कर रही है। उन्हें लग रहा है कि यह अलकायदा से ज्यादा वास्तविक संगठन है। जहां क्रूरता की बात आती है वहां अलकायदा आइएस की परछाई में कहीं खो जाता है।

    अब तक 400 से अधिक जर्मन नागरिक इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के जिहादी अभियान में शामिल हो चुके हैं। ऐसे साक्ष्य मिले हैं कि हाल के महीनों में चरमपंथियों की ओर से हुए आत्मघाती हमलों में जर्मनी के पांच नागरिक शामिल थे। बीएफवी के मुताबिक, जर्मनी में करीब 43 हजार चरमपंथी मौजूद हैं।

    पढ़ें: आइएस ने मौत के घाट उतारे सीरिया के 250 सैनिक

    पढ़ें: उलेमा ने मुस्लिमों से आइएस का बहिष्कार करने को कह